लंबी कूद में नरेंद्र जाटव प्रथम एवं प्रशांत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में नरेंद्र प्रथम और अनिल जाटव द्वितीय स्थान पर रहे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मीणा, अनीता यादव, राजकुमार मीणा सहित अन्य मौजूद रहे.
Trending Photos
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा उपखंड के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरमथुरा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ब्लॉक स्तरीय जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन सीबीईओ सरमथुरा जीतेंद्र सिंह जादौन के निर्देशन में कराया गया.
प्रतियोगिता प्रभारी राजू सैन ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इनमें निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिलौटी कि पूनम योगी प्रथम और बालिका विद्यालय की कोमल पाराशर द्वितीय स्थान पर रही तथा तृतीय स्थान पर लीलोठी विद्यालय की ही तनु कुमारी रही, स्लोगन लेखन में स्थानीय विद्यालय की चंचल जंगम प्रथम अनुष्का शर्मा द्वितीय और आसमा बानो तृतीय स्थान पर रही.
यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने पति को सूझी खुराफात, पत्नी से अजीबोगरीब डिमांड रख करवा लिया यह काम, वीडियो वायरल
स्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में संजना कश्यप प्रथम कृति मीणा द्वितीय और कोमल कश्यप तृतीय स्थान पर रही. कहानी लेखन में अंजनी मीणा प्रथम स्थान एवं कविता कविता लेखन में प्रियंका मीणा प्रथम और सुमैला बानो द्वितीय स्थान पर रही. दौड़ प्रतियोगिता में चांदपुरा के अनिल जाटव प्रथम एवं अंकित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे.
लंबी कूद में नरेंद्र जाटव प्रथम एवं प्रशांत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में नरेंद्र प्रथम और अनिल जाटव द्वितीय स्थान पर रहे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मीणा, अनीता यादव, राजकुमार मीणा सहित अन्य मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव