Rajasthan chunav 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग है, मतदान को लेकर जिले का पुलिस अमला अलर्ट मोड पर है.जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.पैरामिलिट्री फोर्स के साये में चुनाव होंगे.इस दौरान जिले में करीब आठ हजार जवान तैनात रहेंगे.एसपी वंदिता राणा ने संभाल रखी है कमान.
Trending Photos
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: दौसा जिले में 25 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए दौसा एसपी वंदिता राणा ने जिले की सुरक्षा कमान संभालते हुए एक प्लान के तहत फोर्स को मतदान केंद्रों के अलावा जिले भर में डिप्लॉय किया गया है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विघन पैदा नहीं हो जिले में चुनाव के चलते 8000 जवानों की तैनातगी की की गई है, जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे.
जिले में पूर्व के चुनाव के इतिहास को देखते हुए दौसा पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष जिस तरीके से फोर्स की डिमांड की गई थी, उसके अनुकूल जिले को फोर्स उपलब्ध करवाई गई है, ताकि चुनाव पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो सकें. चुनाव के दौरान किस तरह के की दौसा जिले में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. दौसा एसपी वंदिता राणा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीडिया को जानकारी दी.
विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान को लेकर शनिवार को दौसा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के 1235 बूथों पर 11 लाख 97 हजार 662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए आज जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज परिसर से अंतिम मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवानगी दी गई.
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी मतदान दलों को ब्रीफ करते हुए निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ निडर होकर चुनाव कमीशन की गाइडलाइन के तहत चुनाव करवाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: बीएलओ ने सरपंच के कहने पर काट दिए 30 मतदाताओं के नाम,जीवित को बता दिया मृत