Rajasthan Crime News:राजस्थान के दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक की दबंगई सामने आई है.पीड़ित किराएदार बालकृष्ण शर्मा ने बताया वह करीब एक साल से मकान में किराए से रह रहा था.
Trending Photos
Rajasthan Crime News:राजस्थान के दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक की दबंगई सामने आई है, जिसमें पीड़ित किराएदार का आरोप है कि मकान मालिक ने कुछ लोगों को बुलाकर उसका सामान सड़क पर फेंक दिया.
साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ भी गाली गलौज और अभद्रता की गई. पीड़ित किराएदार बालकृष्ण शर्मा ने बताया वह करीब एक साल से मकान में किराए से रह रहा था. समय पर किराया भी दे रहा था, लेकिन मकान मालिक ने अचानक उसे मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने कहा कुछ समय चाहिए. दूसरा मकान मिलते ही वह खाली कर देगा, लेकिन इसी बीच मकान मालिक ने कुछ दबंगो को बुलाकर उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया.
उस दौरान वह खुद घर पर नहीं था, लेकिन उसके परिवार के सदस्य घर पर थे, जिनके साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई. पीड़ित का कहना है पूर्व में मकान मालिक के परेशान करने की शिकायत दौसा कोतवाली में दी गई थी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उस पर कोई अमल नहीं किया.
#BreakingNews दौसा शहर में मकान मालिक की दबंगई, मकान मालिक ने किराएदार का समान फेका सड़क... @DausaPolice @DmDausa @DausaZee #RajasthanWithZee pic.twitter.com/0rZrFl84pv
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 28, 2024
अब पीड़ित किराएदार ने एसपी रंजीता शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित किराएदार का कई घंटे तक समान सड़क पर ही पड़ा रहा. वहीं पूरे मामले को लेकर जब एसपी रंजिता शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा मुझे परिवाद मिला है जांच करवा रहे हैं और इस पर कार्रवाई करेंगे.
बड़ा सवाल यह है कोतवाली से कुछ दूरी पर किराएदार और मकान मालिक के बीच इतना बड़ा घटनाक्रम हो गया, लेकिन क्या ऐसा संभव है कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें:मानसून की बारिश से दिखी लोगों के चेहरे पर मुस्कान,इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट