दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र के मोटूका गांव में 23 जून को जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद बुधवार को फिर से बवाल खड़ा हो गया.
Trending Photos
Bandikui: दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र के मोटूका गांव में 23 जून को जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद बुधवार को फिर से बवाल खड़ा हो गया. बुधवार को झगड़े में घायल हुए जगदीश सैनी की उपचार के दौरान जयपुर में कल मौत होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां घरों में आग लगी हुई थी वहीं तोड़फोड़ कर सामान बिखरा पड़ा था. आग लगाने वाले कौन लोग हैं इसकी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं पुलिस समझाइश के भी प्रयास कर रही है. झगड़े में घायल हुए जगदीश सैनी की मौत के बाद अभी शव का भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया और शव गांव में ही रखा हुआ है. ऐसे में पुलिस अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों को समझाने में लगी हुई है. 23 जून को हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे, जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान बीते दिन जगदीश सैनी की मौत हो गई. परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे तो वहीं गुस्साए कुछ लोगों ने आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी.
दरअसल जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में 23 जून को झगड़ा हुआ था और झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. वहीं पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपी पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ बांदीकुई पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया था और झगड़े के बाद से आरोपी पक्ष गांव से फरार हो गया, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती उससे पहले ही झगड़े में घायल जगदीश सैनी की मौत हो गई जिसके चलते गुस्साए लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया.
फिलहाल बांदीकुई थाना पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई है. बांदीकुई डिप्टी एसपी उदय सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पूर्व में एफ आई आर दर्ज करवाई थी जिसके चलते पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है लेकिन बुधवार को कुछ लोगों ने आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगाकर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया, ऐसे में फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं आरोपी पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है और उन लोगों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिन्होंने आरोपी पक्ष के घरों में आग लगाई है.
Reporter: Laxmi Sharma
यह भी पढ़ें -
फ्री फायर गेम से 'इजरायल' के प्यार में पड़ी नाबालिग लड़की, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें