Sujangarh: मोहर्रम और रक्षाबंधन को लेकर पुलिस थाने में बैठक, दिए गए ये जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1290178

Sujangarh: मोहर्रम और रक्षाबंधन को लेकर पुलिस थाने में बैठक, दिए गए ये जरूरी निर्देश

सीओ रामप्रताप बिश्नोई ने मोहर्रम के दौरान अखाड़ा लगाने वाले प्रबंधकों से कहा कि मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार लेकर आने व उत्पात मचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Sujangarh: मोहर्रम और रक्षाबंधन को लेकर पुलिस थाने में बैठक, दिए गए ये जरूरी निर्देश

Sujangarh: चूरू के बीदासर में मोहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक पुलिस थाने में उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. एसडीएम वर्मा ने कस्बे के लोगों से मोहर्रम को लेकर शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने अपील की. 

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल को ताजिये निकलने वाले रास्ते में साफ सफाई करवाने व विद्युत विभाग के जेईएन मनीष कुमार को बिजली के तार ऊंचे करवाए जाने के निर्देश दिए. सीओ रामप्रताप बिश्नोई ने  मोहर्रम के दौरान अखाड़ा लगाने वाले प्रबंधकों से कहा कि मोहर्रम  के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार लेकर आने व उत्पात मचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ताजिये के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस मौके पर अखाड़ा कमेटी के मुनान बिसायती ने मोहर्रम के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी. वहीं बैठक में तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाषचंद्र छीपा, थानाधिकारी महेंद्र कुमार चावला, पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया, उपस्थित थे.

Reporter-Gopal Kanwar

ये भी पढ़ें- प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक सैनी की खुली पोल, नेताओं को नहीं कर पाए एकजुट

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news