Churu news: गांधी चौक में चल रहे विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के आमरण अनशन व धरने को पांचवें दिन मिला कई संगठनों का समर्थन.सरदारशहर के गांधी चौक में चल रहे सरदारशहर विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित का आमरण अनशन और धरना शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा.
Trending Photos
Churu news: गांधी चौक में चल रहे विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के आमरण अनशन व धरने को पांचवें दिन मिला कई संगठनों का समर्थन.सरदारशहर के गांधी चौक में चल रहे सरदारशहर विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित का आमरण अनशन और धरना शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा.
पांचवें दिन भी आमरण अनशन जारी
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित पांचवें दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे. वहीं धरने पर शनिवार को सरदारशहर पंचायत समिति की प्रधान निर्मल राजपुरोहित, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह छाजूसर, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट श्योकारण पोटलिया सहित अनेको जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनो ने अपना समर्थन दिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ डरने पर पहुंची पंचायत समिति प्रधान निर्मला राजपुरोहित ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में हमारे बड़े भाई साहब पिछले 5 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन को हम अपना समर्थन करते हैं.
आंदोलन कर के भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ते
भ्रष्टाचार के विरोध में हमारी लड़ाई जारी रहेगी. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्रसिंह छाजुसर ने कहा कि समय-समय पर भ्रष्टाचार के विरोध में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित अपने संगठन के माध्यम से आंदोलन कर के भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ते रहे हैं. हम हमारा समर्थन विकास मंच व राजेंद्र राजपुरोहित को देते हैं, इसके अलावा जिला परिषद सदस्य श्योकारण पोटलिया ने भी कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में राजेंद्र राजपुरोहित द्वारा दिए जा रहे धरने का हम समर्थन करते हैं और कंधे से कंधा मिलाकर भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई लड़ेंगे.
इस अवसर पर धरने पर मौजूद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय के पंजीयन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करवाकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि मेरा आमरण अनशन पांच दिन से भी जारी है. राजपुरोहित ने बताया कि तहसील कार्यालय में स्थित पंजीयन विभाग में पट्टों व अन्य कामों को लेकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. यहां पर काम के एवज में रुपए मांगे जा रहे हैं एवं सरकार को भी करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं नायब तहसीलदार रमेश चंद्र का विधानसभा चुनाव से पहले स्थानांतरण हो गया था.
लेकिन वह भी यहां पर अपना डेरा जमाए हुए हैं. नई सरकार के गठन को 3 महीने हो गए. लेकिन अभी तक उनको यहां से नहीं हटाया गया है और पंजीयन विभाग में संदीप भोजक द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. भोजक द्वारा पहले भी रुपए लेकर पट्टे दिए थे हमारे विरोध के बाद उनको रुपए वापस दिए गए थे. अब हमारी मांग है कि नायब तहसीलदार को यहां से हटाया जाए व पंजीयन विभाग में संदीप भोजक को निलंबित किया जाए. अगर हमारी मांग प्रशासन द्वारा नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:साइबर बज्र प्रहार 1.0,अलवर में आरोपियों के विरूद्र चला अभियान