Sadulpur news:मोबाइल पर आया लिंक युवक को पड़ा महंगा ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1910032

Sadulpur news:मोबाइल पर आया लिंक युवक को पड़ा महंगा ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार

sadulpur news :मोबाइल पर आया लिंक युवक को पड़ा महंगा रॉयल्टी की कमाई और बोनस देने के नाम पर हड़पे 50 लाख 56 हजार ऑनलाइन ठगी कर युवक से हड़पे लाखो पुलिस ने किया मामला दर्ज

Sadulpur news:मोबाइल पर आया लिंक युवक को पड़ा महंगा ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार

Sadulpur scam:राजस्थान के  सादुलपुर में मेहनत मजदूरी और ईमानदारी से काम करने की बजाय रातों रात करोड़पति और लखपति बनने के चक्कर में शहर में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन डिजिटल व्यापार का झांसा देकर रॉयल्टी के नाम पर 50 लाख 56 हजार रुपए का फ्रॉड होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.पीड़ित युवक को मोबाइल फोन पर टेलीग्राम पर एक महिला ने एक लिंक भेजा और दस हजार रुपये से काम शरू हुआ और लाखों में पहुच गया.पीड़ित को ना पैसा वापस मिला और ना ही रॉयल्टी मिली. समय-समय पर सरकार प्रशासन और पुलिस की ओर से धोखाधड़ी से बचने डिजिटल ऑनलाइन के प्रति सावधानी रखने प्रचार प्रसार के बावजूद लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं.

यह है मामला
इस सम्बंध में थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर आठ निवासी पीड़ित एक युवक ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 28 सितंबर 2023 को उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज दिव्या पूनिया के नाम से आय.  काम के लिए ऑफर किया तथा मेरे बारे में जानकारी प्राप्त की.  उसे काम के बारे में बताया कि आपकी जॉब प्लेटफार्म में दिए गए होटल को आरक्षित करना होगा.और प्रत्येक आरक्षण के लिए आपको कमीशन मिलेगा. इसके लिए आपको प्लेटफार्म पर एक खाते की आवश्यकता है. और आपको ग्राहक सेवा पंजीकरण करने के लिए बताया जाएगा फिर आपके मार्गदर्शन दिया जाएगा. कमीशन कैसे अर्जित करें ओर यह भी बताया कि आपको 5-10 मिनट में 1000 से ₹1500 मिलेंगे.

यह भी पढ़े:क्या सच में दीया कुमारी बनने जा रही हैं वसुंधरा राजे का विकल्प! इन चर्चाओं को मिला बल

 

लिंक पडा युवक को महंगा
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद मुझे एक प्लेटफार्म का लिंक दिया.और एक अकाउंट बना कर दिया.जिसके बाद उसने अकाउंट ओपन किया.तथा जैसा बोला वैसा कर दिया.ओर उनके बताए अनुसार 30 टास्क कंप्लीट किया. फिर विद ड्रॉ 24000 का आया. ओर बाद में डीलक्स रिजर्वेशन के बारे में बताया ओर कहा कि आप रोजाना तीन सेट और 30 टास्क करो. इसके अलावा उसे मीनिंग ओर अकाउंट रिन्यू के लिए 10000 डिपॉजिट के लिए बोला गया.और उसे कंज्यूमर सर्विस से जोड़ दिया. फिर 29 सितंबर 2023 को उसने 10000 पेमेंट किया जिससे उसका अकाउंट अपडेट हुआ.ओर उसक अकाउंट क्लियर किया. जिसके बाद उसने तीस सेट कंप्लीट किया. तथा 5481 रुपए का प्रॉफिट हुआ.पीड़ित ने दर्ज मामले में बताया कि सेकंड सेट में फिर सेकंड स्टेटमेंट मेरे डीलक्स रिजर्वेशन नाम से कुछ आता है. जिसे वह रिजर्वेशन कंप्लीट नहीं कर पाता तो उसने कस्टमर सर्विस से बात की तो उसने बताया कि आपको कमीशन मिलेगा इसके लिए आपको 13653 रुपए डिपॉजिट करने पड़ेंगे. जो की रिफंडेबल है तथा आप 13653 रुपए डिपॉजिट करोगे तो आप 30 रिजर्वेशन कंप्लीट कर पाओगे. तथा आप डिपॉजिट करो आपका बैलेंस 33217 रुपए हो जाएगा. प्रॉफिट 9564 रुपए हो जाएगा. ओर उसे बैंक डिटेल दिया.जिसके बाद उसने 13653 रुपए डिपॉजिट कर दिया. ओर उसका थर्ड सेट ओपन कर दिया। ओर सेकंड सेट कंपलीट होते ही उसका प्रॉफिट कुल 24353 हो गया.अगले दिन 30 सितंबर को थर्ड सेट के लिए 10000 डिपॉजिट के लिए बोला। तो यह पैसा भी डिपॉजिट कर दिया.ओर उसका थर्ड सेट शुरू हो गया. ओर जैसे ही थर्ड सेट के नो रिजर्वेशन कंप्लीट होते हैं तो उसे डीलक्स रिजर्वेशन मिलता है.जिसके लिए उनके कहे अनुसार 47109 रुपए डिपॉजिट करने के लिए कहा ओर बताया कि पैसा जमा होते आपका प्रॉफिट 50939 हो जाएगा. जिसके बाद 47109 डिपॉजिट किया. ओर आगे का काम शुरू हुआ.थर्ड सेट का जैसे ही 20 रिजर्वेशन होते है तो एक और डीलक्स रिजर्वेशन उसके पास आता है.जिसके लिए उसे 83789 रुपए डिपॉजिट करने थे.और उसका प्रॉफिट 106158 जाएगा. पीड़ित ने बताया कि 30 तारीख को फिर 83789 रुपए डिपॉजिट किया. ओर आगे का काम शरू हुआ। तथा थर्ड रिजर्वेशन के 24 सेट कंप्लीट करते ही एक और डीलक्स रिजर्वेशन आया और फिर डिपाजिट का बोला इस बार उसे 199795 रुपए का बोला तो यह पैसा भी डिपॉजिट करवा दिया. तथा दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को उसका आगे काम शुरू हुआ. थर्ड रिजर्वेशन के बाद उसे आखिरी डीलक्स मिला.तथा उसे 574551 रुपए उसका विद ड्रा 1480442 रुपए हो गया. और उसका प्रॉफिट 565197 रुपए हो गया. पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसे बैंक अकाउंट दिया. तथा उसने बैंक से आरटीजीएस करके 574551 रुपए जमा करवाकर पेमेंट क्लियर हुआ. अब उसके दो रिजर्वेशन और बाकी थे.ओर जैसे ही 28 कंप्लीट हुए.तथा 29 रिजर्वेशन में फिर डिमांड की राशि 700000 की हो गई. तथा यह राशि भी बैंक से आरटीजीएस कर दी. 
दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को फिर 30 कंप्लीट होते ही उन्होंने कहा कि उ थर्ड रिजर्वेशन और करते हैं तो इसके लिए 640132 रुपए की डिमांड की.तो यह राशि भी डिपॉजिट कर दी.तथा उसका अमाउंट 4069283 हो गया तथा इसकी सेफ्टी के लिए 11 34641 रुपए की मांग की.तो यह राशि उसने दिनांक 6 अक्टूबर को बैंक से डिपाजिट की इसके बाद जैसे ही विदड्रॉ लगाया तो उन्होंने विदड्रॉ फीस 1641569 रुपए मांगी तो दिनांक 9 अक्टूबर अपने पिता के खाते से यह राशि भी डिपाजिट की. इस तरह से उसके साथ कुल 50 लाख 56 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Trending news