चुरू में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का होगा आयोजन, इन ग्राम पंचायतों को मिलेगा इनाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252244

चुरू में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का होगा आयोजन, इन ग्राम पंचायतों को मिलेगा इनाम

चूरू में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का सोमवार को होगा आयोजन किया जाएगा. जिसे कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित डीआईसी सेंटर के सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा..

चुरू में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का होगा आयोजन, इन ग्राम पंचायतों को मिलेगा इनाम

Churu: चूरू में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का सोमवार को होगा आयोजन किया जाएगा. जिसे कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित डीआईसी सेंटर के सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा.. इसमें जिसमें सीएचसी घांघू व पीएचसी रामपुरा बेरी सहित सात ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2022 सोमवार को परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य स्तर से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घांघू व राजगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा बेरी को 50-50 हजार रूपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.

 इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली चूरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोटवाद ताल, सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेलुसर बीकाण, तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढिंगी, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालानाताल, रतनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लधासर, सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भानीसरिया तेज व बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहारा को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होने वाली ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार रूपये पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

इनको भी किया जायेगा सम्मानित

डॉ. सर्वा ने बताया कि, सम्मान समारोह में व्यक्तिगत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर नसबंदी के क्षेत्र में राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय के कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी डॉ. मनीराम डूडी व डॉ. बजरंग लाल शर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र भोजासर छोटा की एएनएम निर्मला व उप स्वास्थ्य केन्द्र रैयाटुण्डा की आशा सहयोगिनी संतोष तथा सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. शंकर सिंह गौड़ व डॉ. सुशीला नेहरा तथा परिवार कल्याण गतिविधियों में बीसीएमओ तारानगर डॉ. चंदन सुण्डा, राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. उम्मेद सिंह पूनिया व जयपुर के एनजीओ एफआरएचएसआई को सम्मानित किया जायेगा.

ब्लॉक स्तर पर पीएचसी लालासर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजली शर्मा, पीएचसी बड़ावर के डॉ. रामवतार जाखड़, पीएचसी बाय के डॉ. राकेश , पीएचसी घड़सीसर के डॉ. प्रकाश स्वामी, पीएचसी लाछड़सर के डॉ. मनीष तिवाड़ी व पीएचसी सेउवा की डॉ. पिंकी को सम्मानित किया जायेगा.
Reporter: Gopal Kanwar

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news