Churu News : साधु के भेष में पंजाब ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2003892

Churu News : साधु के भेष में पंजाब ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Churu News : हरियाणा बॉर्डर पर स्थित नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तस्करी कर पंजाब ले जाए जा रहे गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक थ्री व्हीलर को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी भगवा कपड़ो ओर साधु के भेष में थे. और थ्री व्हीलर के अंदर बनाए गए स्पेशल केबिन में तीन क्विंटल 90 के जी गांजा छुपाया हुआ था .

 

गांजे की तस्करी कर रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार.

Churu, Sadulpur : हरियाणा बॉर्डर पर स्थित नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तस्करी कर पंजाब ले जाए जा रहे गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक थ्री व्हीलर को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी भगवा कपड़ो ओर साधु के भेष में थे. और थ्री व्हीलर के अंदर बनाए गए स्पेशल केबिन में तीन क्विंटल 90 के जी गांजा छुपाया हुआ था . गिरफ्तार आरोपी भगवा कपड़ों में थ्री व्हीलर को देवी देवताओं की फोटो लगाकर धार्मिक आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे. 

पुलिस ने बरामद गंजे की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए आंकी है, और आरोपी बरामद गांजे को आंध्र प्रदेश से थ्री व्हीलर में भरकर पंजाब ले जा रहे थे डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर स्थित नाकाबंदी कर रखी थी, और वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी सादुलपुर की ओर से एक थ्री व्हीलर आया जो हरियाणा की ओर जा रहा था. जिसके चालक को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया. तो थ्री व्हीलर में सवार एक आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. 

शक होने पर पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया, और पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया .और थ्री व्हीलर की जांच की तो थ्री व्हीलर में बनाए गए स्पेशल केबिन में तेरा प्लास्टिक कट्टो में भरा हुआ 3 क्विंटल 90 केजी गांजा बरामद किया. दोनों आरोपी साधु के भेष में थे. पुलिस ने मौके से ही थ्री व्हीलर को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह है आरोपी

डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि साधु के भेष में गिरफ्तार आरोपी रविदास पुत्र रामकिशन जाती बावरी उम्र 25 साल निवासी गीदलवा जिला भटिंडा पंजाब हाल निवासी भोडिया जिला फतेहाबाद हरियाणा और रमेश पुत्र रामजीलाल जाती बावरी उम्र 35 साल निवासी ताजपुर रोड लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भगवा कपड़ों के नीचे जींस पैंट शर्ट पहने हुए थे.

धार्मिक भावना की आड़ में कर रहे थे तस्करी

डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि आरोपियों ने थ्री व्हीलर में देवी देवताओं की प्रतिमा को रखा हुआ था और फूल मालाओं से थ्री व्हीलर को अंदर से सजाकर स्पीकर सहित डेक में रखा हुआ था . जिसमें धार्मिक भजन बजाते हुए सड़क पर चल रहे थे. थ्री व्हीलर पर भगवा ध्वज एवं बाहर की तरफ देवी देवताओं की तस्वीर लगी हुई थी. ऐसा लग रहा था कि साधु कहीं तीर्थ यात्रा पर जा रहे हो. पुलिस की आंख में धूल झोंक कर गांजे की तस्करी बिना किसी डर भय के कर रहे थे .

डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि धार्मिक भावनाओं की आड़ में आंध्र प्रदेश से हरियाणा बॉर्डर तक पहुंच गए . लेकिन रास्ते में कहीं भी पुलिस ने इनको नहीं रोका. उन्होंने बताया कि संभवत हरियाणा बॉर्डर को पार कर जाते हैं लेकिन पुलिस ने जब रुकने का संकेत दिया तो दोनों आरोपी थ्री व्हीलर छोड़कर भागने का प्रयास किया. और इसी कारण पुलिस के हाथों चढ़ गए. पुलिस ने मामले की जांच हमीरवास थाना अधिकारी को सौपी है.

Reporter- Navratan Prajapat

Trending news