चूरू: मणिपुर हिंसा और महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, जमकर हुई नारेबाजी
Advertisement

चूरू: मणिपुर हिंसा और महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, जमकर हुई नारेबाजी

चूरू न्यूज: मणिपुर हिंसा और महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.केंद्र सरकार के खिलाफ इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई.

चूरू: मणिपुर हिंसा और महिला अत्याचार के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, जमकर हुई नारेबाजी

Churu: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार मणिपुर हिंसा एवं महिला अत्याचार के विरोध में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पैदल मार्च कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च

जानकारी अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड, विधायक नरेंद्र बुडानिया, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, राजस्थान बफ्फ बोर्ड अध्यक्ष खानूखान बुधवाली व पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के नेतृत्व मे जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन्द्रमणी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इसके पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश को एकजुट रखने एवं सरकार चलाने मे पूरी तरह से विफल साबित हो गयी है. मणिपुर की घटनाएं इसका जीता जागता प्रमाण है.

तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता मे रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है. केंद्र सरकार को मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. बफ्फ बोर्ड अध्यक्ष खानूखान बुधवाली ने मणिपुर की तुलना राजस्थान से करने पर कड़ी आलोचना की है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में जमकर नारेबाजी 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं चूरू विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डी के कस्वा, रियाजत खान, रामजीलाल शर्मा ,नगर परिषद सभापति पायल सेनी ,सरदारशहर सभापति राजकरण चौधरी, तारानगर प्रधान संजय कस्वा,रमेशचंद्र इंदौरिया सहित जिले के ब्लॉक अध्यक्ष व देहात अध्यक्ष मौजूद थे. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. 

यह भी पढ़ेंबड़ी खबर! राजेंद्र सिंह गुढ़ा को कांग्रेस से किया निष्कासित, दो दिन पहले गवा चुके मंत्री पद

यह भी पढ़ें- राजेंद्र गुढ़ा के करीबी उदयपुरवाटी नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी को किया निलंबित

Trending news