Churu News: सांसद राहुल कस्वां और विधायक हरलाल सहारण के बीच तीखी नोक-झोंक, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2527304

Churu News: सांसद राहुल कस्वां और विधायक हरलाल सहारण के बीच तीखी नोक-झोंक, जानें वजह

राजस्थान के चूरू में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सांसद राहुल कस्वा और चूरू विधायक हरलाल सहारण आपस में उलझ गए. मामला चूरू का हैं जहां साधारण सभा की बैठक के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक हरलाल सहारण और चूरू सांसद राहुल कस्वा आमने-सामने हो गए. 

Churu news

Churu News: जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सांसद राहुल कस्वा और चूरू विधायक हरलाल सहारण आपस में उलझ गए. मामला चूरू का हैं जहां साधारण सभा की बैठक के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक हरलाल सहारण और चूरू सांसद राहुल कस्वा आमने-सामने हो गए. 

बैठक में दोनों के बीच जमकर शब्द बाण चले. दोनो नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ी कि जिसे रोकने के लिए जिला प्रमुख वंदना आर्य और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को हस्तक्षेप करना पड़ा. दरअसल चूरू में साधारण सभा की बैठक के दौरान किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान चूरू विधायक और चूरू से सांसद राहुल कस्वा में तीखी नोक झोंक हो गई. 

बैठक खत्म होने के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जम कर हमला बोला. हरलाल सहारण ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस राज में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. पानी और बिजली सब कुछ खा गए. वहीं, लोग आज बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे थे. इस दौरान हरलाल सहारण ने राहुल कस्वा पर हमला बोलते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वालों का समय चला गया. 

वहीं राहुल कस्वा ने कहा कि 11 महीने में भाजपा सरकार विफल रही है. कोई भी अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वित नहीं कर रहा है. हर बार वहीं शिकायतें वापस आ रही है. इस अवसर पर सांसद कस्वा ने भी विधायक हरलाल सहारण पर जुबानी हमला बोला.

ये बताई जा रही पूरे विवाद की वजह
दरसल बैठक में विधायक हरलाल सहारण ने कहा खेतो से सड़को पर पानी आता है उनका चालान होना चाहिए और इसी बात पर सांसद राहुल कस्वा ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गयी. जबकि विधायक हरलाल सहारण का कहना है कि उन्होंने चालान करने की बात नहीं बोली है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news