Churu news: चूरू पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध डोडापोस्त चूरा के साथ एक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1861826

Churu news: चूरू पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध डोडापोस्त चूरा के साथ एक गिरफ्तार

Churu news: सदर पुलिस ने गुरूवार देर शाम एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका के पास एसिड से भरे टेंकर में डोडा पोस्त चूरा बरामद किया.

Churu news: चूरू पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध डोडापोस्त चूरा के साथ एक गिरफ्तार

Churu news: सदर पुलिस ने गुरूवार देर शाम एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका के पास एसिड से भरे टेंकर में डोडा पोस्त चूरा बरामद किया. पुलिस ने टेंकर से अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थानाधिकारी फरमान ने बताया कि पुलिस ने गुरूवार शाम एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका के पास नाकाबंदी लगा रखी थी. तभी सामने से आ रहे टेंकर को रूकवाकर चालक से पूछताछ की. जिसमें चालक हड़बड़ा गया, 

जिस पर पुलिस का शक बढ़ गया. टेंकर के केबिन की तलाशी ली, जिसमें पुलिस को 22 किलो अवैध डोडो पोस्त चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी तस्कर गुरदासपुर निवासी 48 वर्षीय सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने बताया कि पोस्त चूरा वह चितौड़गढ़ से लाया था. जिसको वह पंजाब तस्करी करने ले जा रहा था. सदर पुलिस की ओर से पकड़े गये पोस्त चूरा की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बतायी जा रही है. 

सदर पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसटी का पूरा सहयोग रहा. कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी फरमान, हैड कांस्टेबल देवी सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, नवीन कुमार सांगवान, सरजीत सिंह शेखावत व बनवारीलाल शामिल थे. वहीं डीएसटी की टीम में कांस्टेबल प्रमोद, धर्मेन्द्र, कुलदीप, मुकेश व भीम शामिल था. मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रूपाराम को दी गयी. पुलिस शुक्रवार दोपहर पोस्त तस्कर को कोर्ट में पेश करेगी.

यह भी पढ़े- फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंची थी लड़की, IAS ने कर ली शादी

Trending news