राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान एबीवीपी आउट एनएसयूआई के केन्डिड्स समर्थकों के बीच तनानती के बाद माहौल बिगड़ गया.
Trending Photos
Chittorgarh: रावतभाटा में राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान एबीवीपी आउट एनएसयूआई के केन्डिड्स समर्थकों के बीच तनानती के बाद माहौल बिगड़ गया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से छात्रों की भीड़ को खदेड़ दिया.
बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान महाविद्यालय के बाहर एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठन के समर्थकों के बीच हूटिंग और नारेबाजी चल रही थी, जिसके बाद दोनों छात्र संगठनों के समर्थकों के बीच तनातनी का माहौल हो गया.
इसके बाद कुछ छात्र नेता और उनके समर्थक पुलिस बैरिकेडिंग क्रॉस करके आगे निकल आए, जिसके कारण रोड़ जाम हो गया. माहौल बिगड़ता देख हरकत में आई पुलिस ने लाठियां भजाकर भीड़ को मौके से खदेड़ दिया और मौके पर भगदड़ मच गई. हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया, जिसके बाद माहौल पूरी तरह शांत हो गया.
चितौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान संपन्न, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट