राजस्थान के निंबाहेड़ा में मेवाड़ सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के सप्तदश कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पुरण आंजना ने मंदिर पहुंचकर श्री कल्ला जी भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
Trending Photos
Nimbahera: राजस्थान के निंबाहेड़ा में मेवाड़ सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के सप्तदश कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पुरण आंजना ने मंदिर पहुंचकर श्री कल्ला जी भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अमन चैन और शांति के लिए प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें- निंबाहेडा: सात दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, ये टीम बनी विजेता
इसके बाद जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पुरण आंजना और नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, हेल्प सोसाइटी अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद एकता सोनी, पार्षद फ़िरदौस बेगम, भानुप्रताप सिंह, ओम बाहेती एवं रवि अग्रवाल ने भगवा झंडा लेहराकर विशाल रैली को शुरू कराया. वाहन रैली महाकुंभ की पूर्व संध्या पर वेदपीठ से जुड़े वीर बालकों और कल्याण भक्तों द्वारा वेदपीठ परिसर से गाने बाजे के साथ और मालवी ढोल की थाप के साथ नगर जागरण के लिए विशाल वाहन रैली निकाली गई. जो कल्याण नगरी के सभी बाजारों, गलियों में होते हुए पुन: वेदपीठ परिसर में समाप्त हुआ.
Reporter- Deepak Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें