Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि पर किया याद, वीरता की कहानियों का किया बखान
Advertisement

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि पर किया याद, वीरता की कहानियों का किया बखान

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में हिंदुवा सूरज महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, इस अवसर पर उनकी वीरता और शौर्य की कहानियों का बखान किया गया. आपको बता दें कि 19 जनवरी 1597 को 57 वर्ष की आयु में महाराणा प्रताप का चावण्ड में देहावसान हुआ था. 

 

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि पर किया याद, वीरता की कहानियों का किया बखान

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में हिंदुवा सूरज महाराणा प्रताप की 426 वीं पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप पार्क स्थित प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में जौहर स्मृति संस्थान सहित राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों, हिंदू संगठनों व सर्व समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ श्रद्दा सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता, स्वाभिमान के प्रतीक हिंदुवा सूरज महाराणा प्रताप को जब तक" सूरज चांद रहेगा प्रताप तेरा नाम रहेगा " आदि जयकारों के साथ याद किया गया.

आज ही के दिन 19 जनवरी 1597 को 57 वर्ष की आयु में महाराणा प्रताप का चावण्ड में देहावसान हुआ था. एक गो भक्षी बाघ को मारने के लिए प्रताप द्वारा तीर चलाते समय प्रत्यंचा जोर से खींचने के कारण आंतों में खिंचाव आ गया जो बाद मे उनकी मृत्यु का कारण बनी. प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की ओर से विधायक चन्द्रभान सिह आक्या व गणमान्य लोगों की मौजूदगी मे केसरिया ध्वज चढ़ाया गया.

विधायक आक्या ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा के साथ सामाजिक समरसता के कुशल प्रबंधक थे, प्रताप का विश्व मे कोई सानी नहीं हम सभी के पूजनीय हैं.

इस अवसर पर जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष तख्त सिंह फाचर सोलंकी, प्रधान प्रतिनिधि व धनेत कलां सरपंच रणजीत सिंह भाटी, प्रताप फाउंडेशन के हर्षवर्धन सिंह रूद, क्षत्रिय युवक संघ के गंगा सिंह सिजियाली व दिलिप सिह रूद ,महाराणा भूपाल शिक्षा समिति के एमडी लाल सिंह भाटी, महामंत्री प्रदीप सिंह नारगढ़ ,

भंवर सिंह नेतावल गढ़, उदय सिंह सिंघोला, गजराज सिंह झाडोली, कान सिंह सुवावा ,बसंत सिंह चौहान, जगदीश समदानी, हिन्दु संगठनो के मुकेश नाहटा, राजकुमार कुमावत, मनोज सोनी, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, सर्व समाज के हरीश शर्मा ,सोमेश त्यागी धर्मेंद्र सिंह राव, योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ ,वीरेंद्र सिंह साकड़ा खेड़ा ,भंवर सिंह गैजरा, राजेंद्र सिंह खेड़िया , प्रवीण सिंह राठौड़, चावंड सिंह दांतड़ा बांध ,महिपाल सिंह डगला का खेड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- यहां 7 वर्षीय बेटे के साथ सो रहे दंपती पर तस्करों ने बाल्टी से कमरे में फेंका पेट्रोल, मासूम की जलने से हुई मौत, मां गंभीर रूप से घायल

 

Trending news