Chittorgarh News : हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई मॉकड्रिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1407121

Chittorgarh News : हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई मॉकड्रिल

हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया संयंत्र में हाइड्रो रोस्टर 2 जीसीपी क्वीन्च टॉवर इनलेट के पास डक्ट से सल्फरडाइ ऑक्साइड गैस लिकेज होने की सूचना और उसमें एक कर्मचारी के बेहोश होने की जानकारी दी गयी.

Chittorgarh News : हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई मॉकड्रिल

Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौडगढ़ में हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया संयंत्र में हाइड्रो रोस्टर 2 जीसीपी क्वीन्च टॉवर इनलेट के पास डक्ट से सल्फरडाइ ऑक्साइड गैस लिकेज होने की सूचना और उसमें एक कर्मचारी के बेहोश होने की जानकारी दी गयी.

सूचना मिलते ही जिंक प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने तुरन्त हरकत में आकर बचाव एवं स्थिति पर काबू पाने की उपयुक्त और त्वरित कार्यवाही शुरू की. भारत सरकार के नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट ऑथोरिटी के तहत हिन्दुस्तान जिंक की इकाई चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में हाइड्रो 2 में ऑफसाईट इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रील किया गया.

सुबह 11 बजे सबसे पहले गैस लिकेज़ की सूचना पर जिंक प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस के साथ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड दीपक सोपोरी ने रेस्क्यू और कंट्रोल रूम पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जिला प्रशासन को सूचित किया.

उन्होंने अपनी टीम के अन्य सदस्य बीके कोठारी, दीपक विलसन, अनूप कुमार, पदम लोचन सहित सिक्योरिटी टीम, सेफ्टी हेड आदित्य सिंह एवं टीम, पंकज जैन, दीपक जैन, एसएस कम्पनी के सेफ्टी हेड सीताराम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये. इसी बीच प्लांट को तुरंत बंद कर मॉकड्रील के तहत वहां मौजूद कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला एवं लीकेज़ पर काबू पाने के लिए कारखानें में उपलब्ध संसाधनों स्प्रींकलर सिस्टम, फायर ब्रीगेड, फायर हाईड्रेन्ट मोनिटर से पानी का क्लाउड बनाकर सल्फर डाइ ऑक्साइड को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया.

बाहरी सहायता मिलने से पूर्व ही जिंक प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस बीच सबसे पहले पुलिस उपधीक्षक गंगरार भवानी सिंह राठौड, उपखंड अधिकारी गंगरार रामसुख गुर्जर, तहसीलदार गंगरार गीरीराज मीणा गंगरार, रिको पुलिस चैकी से एसआई दादू सिंह एवं टीम, पुलिस थाना अधिकारी चंदेरिया कैलाश खटीक, सीआई गंगरार शिवलाल मीणा,नगर परिषद से अग्नि शमन वाहन एवं एम्बुलेंस, बिरला सिमेंट से अग्निशमन वाहन, क्यूआरटी पुलिस चित्तौडगढ़, पुलिस जाप्ता, श्री सावलिया जी चिकित्सालय से एंबुलेंस, रेल्वे पुलिस जीआरपी मौके पर पहुंचे.

 उपअधीक्षक राठौड एवं एसडीएम गंगरार रामसुख गुर्जर ने स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. हिन्दुस्तान जिंक के सेफ्टी हेड आदित्य सिंह ने अधिकारियों को सारे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी एवं मॉकड्रील को संचालित किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मॉक ड्रील को सराहनीय एंव सफल बताते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में उद्योग तत्परता से प्रबंधन एंव बचाव राहत के कार्य करने हेतु निर्देशित किया.

मॉक ड्रील के दौरान आईओसीएल के टर्मीनल सेफ्टी ऑफीसर दीप्ति मूंदड़ा, चंदेरिया स्मेल्टर की सेफ्टी टीम से दीपक पटेल, जीवीतेश उपाध्याय, छायांक देशमुख, अर्जुन डीएम ने मुस्तैदी से आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग किया.

रिपोर्टर-दीपक व्यास  

Shani Dev : आज से शनि मार्गी मकर, कुंभ, तुला पर दिखेगा सबसे ज्यादा असर, जानें आपकी राशि का हाल

Trending news