चित्तौड़गढ़ जिले भर में शुक्रवार से जारी बरसात का दौर चल रहा है. कई दिनों से बंद बरसात के अचानक आने से खेतों में खड़ी फसलें खराब होने के कारण किसानों में चिंता व्याप्त है.
Trending Photos
Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले भर में शुक्रवार से जारी बरसात का दौर चल रहा है. कई दिनों से बंद बरसात के अचानक आने से खेतों में खड़ी फसलें खराब होने के कारण किसानों में चिंता व्याप्त है. मानसून के अंतिम समय में चल रही बरसात पिछले 2 दिनों से लगातार चल रही है, जिससे खेतों में खड़ी मक्का की फसल और सोयाबीन की फसलें खराब होने जा रही है.
यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: करवा चौथ से पहले सोने-चांदी लेने का मिला सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
इस कारण खेतों में किसान अपनी फसलों को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं. शनिवार को भी खेतों में कई किसान परिवार मक्का की फसल को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का बरसात प्रयास करते दिखें. निकटवर्ती मानपुरा क्षेत्र में भी शनिवार को तेज बरसात हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इधर, आज समय हुई बरसात के चलते जिला मुख्यालय पर परीक्षा देने आ रहे कई छात्र भी रास्ते में फस गए शहर में दो पहिया वाहन चालक व पैदल राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Reporter: Deepak Vyas
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
गुस्साए प्रेमी ने छिटका हाथ तो प्रेमिका ने तोड़ा कांच, खून से लथपथ वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल
शर्मसार: बेटा नहीं हुआ तो बाप ने किया पत्नी-बेटी के साथ हैवानियत, कोर्ट ने दिलाया इंसाफ..
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती