चित्तौड़गढ़ में मुस्लिम छीपा समाज के सदर चुने गए मोहम्मद इब्राहीम छीपा, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाल जुलूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1335940

चित्तौड़गढ़ में मुस्लिम छीपा समाज के सदर चुने गए मोहम्मद इब्राहीम छीपा, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाल जुलूस

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में मोहम्मद इब्राहीम छीपा मुस्लिम छीपा समाज के सदर चुने गए. जिसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया.

चित्तौड़गढ़ में मुस्लिम छीपा समाज के सदर चुने गए मोहम्मद इब्राहीम छीपा, ढोल-नगाड़ों के साथ निकाल जुलूस

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में मुस्लिम छीपा समाज के सदर पद पर मोहम्मद इब्राहीम छीपा को चुना गया है. उन्होने अपने निकटतम उम्मीदवार शाकिर छीपा को 125 मतों से परास्त किया. चुनाव अधिकारी लियाकत अली शोरगर ने बताया कि छीपा समाज सदर पद के लिए रविवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक देहली गेट स्थित छीपा जमात खाना में मतदान हुआ.

मतदान में 553 में से 511 समाजजनों ने मतदान किया. मतगणना में मोहम्मद इब्राहीम को 310, डॉ. शाकीर हुसैन को 115 मत प्राप्त हुए और 6 मत निरस्त हो गए. इस प्रकार मोहम्मद इब्राहीम 125 मत अधिक प्राप्त कर विजयी हुए. मोहम्मद उस्मान छीपा ने बताया कि मतगणना के बाद विजयी सदर को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई. शहर में 35 वर्षो में पहली बार मतदान से हो रहे चुनाव को लेकर पिछले 5 दिनों से समाज में उत्साह का माहौल बना रहा.

इब्राहीम छीपा के जीतने की घोषणा के बाद देहली गेट पर समाजजनों ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल, फूल मालाएं पहना कर उनकी दस्तारबंदी की. इस दौरान छीपा मोहल्ल ऊपर की मस्जिद के सदर मोहम्मद अली छीपा, नीचे वाली मस्जिद के सदर अनवर छीपा, ईमाम अब्दुर्रशीद बरकाती, मोलाना खलील अहमद बरकाती, मोलाना अवेश रज़ा, मुस्तफा छीपा, मोहम्मद गोश छिपा आशीप मोहम्मद सलीम छिपा मोहम्मद हारुन छिपा मोहम्मद हुसैन छीपा पार्षद गोस गुलाम रसूल इम्तिहाज लोहार मोहम्मद रफीक जहूर अहमद यूनुस छिपा छिपा सहित कई समाजजनों ने गरीब नवाज सोसायटी की ओर से नव निर्वाचित सदर इब्राहीम छीपा का फूल मालाएं पहना व मुंह मीठा करा इस्तकबाल किया गया.

Reporter- Deepak Vyas

चित्तौड़गढ़ जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की हल्ला बोल रैलीः बोले सीएम- जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए

Trending news