भादसोड़ा में यूरिया खाद का वितरण, सुबह से दुकान के बाहर लगी रही लंबी लाइनें
Advertisement

भादसोड़ा में यूरिया खाद का वितरण, सुबह से दुकान के बाहर लगी रही लंबी लाइनें

भादसोड़ा कस्बे में पुलिस थाना के पास रात्रि को यूरिया खाद की गाड़ी आने पर सुबह से दुकान के बाहर लंबी लाइन खड़ी हो गई.  यूरिया के कुल 868 कट्टे यूरिया बैग आए हैं, जिसमें सवेरे 5:30 से पुरुष महिलाएं एवं बच्चे खाद की दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, जिसमें भादसोड़ा पुलिस थान

भादसोड़ा में यूरिया खाद का वितरण, सुबह से दुकान के बाहर लगी रही लंबी लाइनें

चित्तौड़गढ़: भादसोड़ा कस्बे में पुलिस थाना के पास रात्रि को यूरिया खाद की गाड़ी आने पर सुबह से दुकान के बाहर लंबी लाइन खड़ी हो गई.  यूरिया के कुल 868 कट्टे यूरिया बैग आए हैं, जिसमें सवेरे 5:30 से पुरुष महिलाएं एवं बच्चे खाद की दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, जिसमें भादसोड़ा पुलिस थाने के एएसआई देवीलाल गुर्जर के साथ पुलिस के 5 जवान लगाए गए, पुलिस विभाग की एक महिला को भी व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किया गया.

भादसोड़ा में खाद की तीन दुकान हैं, लेकिन दो दुकानदार खाद नहीं मंगवा रहे हैं, एक दुकान पर काफी भीड़ देखी जा रही है तीन दुकान दार अगर वह भी खाद की गाड़ियां मंगा लेते तो इतनी संख्या में भीड़ एक दुकान पर नहीं लगती कहीं न कहीं तीन खाद की दुकानदार अपनी मन्नू पोलिंग के कारण खाद नहीं मंगाने पर विवाह की तरफ से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कहीं न कहीं अधिकारी इन दुकानदारों से मिलीभगत होने के कारण किसानों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

खाद की गाड़ियां नहीं मंगाने से एक ही दुकान पर करीबन 2000 के लगभग महिला पुरुष सवेरे 5:30 बजे से लाइनों में लगे हुए हैं जिसे और कब उनका नंबर आएगा और कब उनको कटा मिलेगा जबकि 11:00 बजे तक इस तरह किसान महिलाएं पुरुष काफी संख्या में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर कृषि सहायक अधिकारी कन्हैया लाल जाट एवं भादसोड़ा पुलिस थाने से एएसआई देवीलाल गुर्जर, सुरेश जाट, सुशील के नेतृत्व में खाद वितरण किया गया. 

Reporter- Deepak Vyas

Trending news