कपासन तहसील के जेलवालों का खेड़ा निवासी लक्ष्मणसिंह राठौड़ को मोबाइल पर सर तन से जुदा की धमकी देने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर राजपूत समाज जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Chittorgarh: जिले की कपासन तहसील के जेलवालों का खेड़ा निवासी लक्ष्मणसिंह राठौड़ को मोबाइल पर सर तन से जुदा की धमकी देने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर राजपूत समाज जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- मूसेवाला को मारने के लिए राजस्थान से भेजे थे हथियार, गैंगस्टर दीपक मुंडी का खुलासा
गौरक्षा, हिन्दू दल कपासन के पदाधिकारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ द्वारा अपने संगठन की रीतिनीति के अनुसार कपासन के उर्स के दौरान हुई प्रचारित सामग्री पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर कपासन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर धर्म विशेष समुदाय की ओर से मोबाईल पर सर तन से जुदा किये जाने की धमकी दी गई. इसको लेकर लक्ष्मण सिंह राठौड़ द्वारा अपनी और अपने साथियों पर अराजक तत्वों की ओर से किये जा रहे हमले और जानमाल के खतरे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से चित्तौड़गढ़ राजपूत समाज नाराज है.
ये भी पढ़ें- ढाई साल के नाती को कट्टे में डालकर ले जा रही थी भिखारन, नानी ने शोर मचाकर पकड़वाया
दोषियों के खिलाफ कठोर कर्रवाई करने और मेवाड़ संभाग में पूर्व में उदयपुर की घटना के बाद इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की. लक्ष्मणसिंह की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कराये जाने पर कपासन ही नहीं सम्पूर्ण मेवाड़ क्षेत्र में राजपूत समाज सहित समस्त हिन्दू समाज द्वारा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी.
ज्ञापन के दौरान जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष सहदेवसिंह नारेला, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के योगेन्द्रपाल सिंह राठौड़, चावण्ड सिंह चुण्डावत, राजेन्द्र सिंह परिहार, दलपतसिंह चुण्डावत, भंवरसिंह गेंजरा, मेवाड़ क्षत्रिय सेना के राजेन्द्र सिंह पुठोली, श्री राजपूत करणी सेना के भूपेन्द्र सिंह भाटी, टीकमपालसिंह, महालक्ष्मी अर्थ समिति के उदयसिंह चैहान, श्री क्षत्रिय युवक सिंह के लोकेन्द्र सिंह रूद, विक्रमसिंह जालरा, जावदा नीमड़ी चैखला राजपूत समाज के अध्यक्ष भोजराज सिंह राठौड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रवीणसिंह भाटी, श्यामसिंह सोलंकी, बाबुसिंह भाटी, कालुसिंह रूद, शैतानसिंह, प्रहलादसिंह धरोल, विरेन्द्रपाल सिंह नारेला, पप्पूसिंह बराडा, ईश्वरसिंह शेखावत, अर्जुनसिंह मिन्नाणा, महेन्द्र सिंह भाटी डगला का खेड़ा, सत्यनारायण बस्सी आदि उपस्थित थे.
Reporter- Deepak Vyas
ये भी पढ़ें- जेल की बैरकों में पढ़ने को मजबूर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे, बैठने को जगह नहीं