Chittorgarh news: सांवलिया सेठ मंदिर के कर्मचारी ने ही चुराए हजारों रुपए, सुनकर हैरानी!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1742114

Chittorgarh news: सांवलिया सेठ मंदिर के कर्मचारी ने ही चुराए हजारों रुपए, सुनकर हैरानी!

श्री साँवलिया सेठ मंदिर भादसोड़ा चौराहे पर कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के मौके पर शनिवार को दानपात्र भंडार खोला गया. इस मौक़े पर की जा रही नोटों की गिनती के दौरान एक कर्मचारी ने मौका पाकर 41 हज़ार रुपए जेब में रख लिए.

Chittorgarh news: सांवलिया सेठ मंदिर के कर्मचारी ने ही चुराए हजारों रुपए, सुनकर हैरानी!

Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम प्राकट्य स्थल श्री साँवलिया सेठ मंदिर भादसोड़ा चौराहे पर कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के मौके पर शनिवार को दानपात्र भंडार खोला गया. इस मौक़े पर की जा रही नोटों की गिनती के दौरान एक कर्मचारी ने मौका पाकर 41 हज़ार रुपए जेब में रख लिए. ये सब नज़ारा एक श्रद्धालु ने मोबाइल मे कैद कर मंदिर प्रशासन को अवगत कराया. बाद मे मंदिर प्रशासन ने कर्मचारी की जेब से रूपए बरामद किये. 

भादसोडा चौराहा स्थित श्री सांवलिया सेठ के प्राकट्य स्थल पर कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शनिवार को सांवलिया सेठ का दानपात्र भंडार खोला और वहीं पर जाजम बिछाकर नोटों की छटनी की जा रही थी. इसी दौरान एक कर्मचारी ने मौका पाकर 41 हज़ार रुपए जेब में रख लिए. ये सब नज़ारा एक श्रद्धालु ने मोबाइल मे कैद कर मंदिर प्रशासन को अवगत कराया. बाद मे मंदिर प्रशासन ने कर्मचारी की जेब से रूपए बरामद किये. मंदिर प्रशासन ने मौक़े पर ही कर्मचारी की जेब से दो हजार के 11 नोट व पांच सौ के 38 नोट सहित कुल मिलाकर 41 हज़ार रुपए बरामद किए. 

यह भी पढ़ें- Bikaneri Bhujia : बीकानेर की इस भुजिया में ऐसा क्या? एक बार खाएंगे तो आप भी हो जाएंगे दीवानें...

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सांवलिया सेठ का दानपात्र खोले जाने पर गिनती के दौरान मंदिर के एक कर्मचारी की जेब से 29 सौ रूपये प्राप्त किये थे और जबकि घटना के 5 दिन बाद मंदिर पतिसर में उसी कर्मचारी की एक पेटी से 71 हजार रुपए और प्राप्त हुए थे. मंदिर परिसर में पूर्व मे भी ऐसी कोई घटनाए सामने आने के बावजूद सांवलिया मंदिर कमेटी ने इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया है. ऐसे में कही ना कही मंदिर कमेटी की भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है.

Trending news