Chittorgarh News: भगवान परशुराम रथ यात्रा का सनातन समाज करेगा धूमधाम से स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1465866

Chittorgarh News: भगवान परशुराम रथ यात्रा का सनातन समाज करेगा धूमधाम से स्वागत

Chittorgarh News: भगवान परशुराम सनातनी हिंदू समाज के सर्वमान्य अवतार है, उन्हें भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में मान्यता प्राप्त है. इसी कड़ी में पूरे देश में परशुराम भगवान को आस्था से जोड़ने हेतु अमृत रथ यात्रा आयोजित की गई है. 

Chittorgarh News: भगवान परशुराम रथ यात्रा का सनातन समाज करेगा धूमधाम से स्वागत

Chittorgarh News: भगवान परशुराम सनातनी हिंदू समाज के सर्वमान्य अवतार है, उन्हें भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में मान्यता प्राप्त है. अपने बल और तेज के प्रताप के कारण उन्होंने समाज की राक्षसों से रक्षा की और समाज की नकारात्मक शक्तियों का संहार किया. 

इन्हीं तत्वों को स्वीकारते हुए अरुणाचल प्रदेश और केंद्र सरकार ने उन्हें प्रेरणा का स्त्रोत स्वीकार किया और अरुणाचल प्रदेश के रोहित जिले में स्थित पवित्र कुंड और पर्वत को परशुराम धाम के नाम से एक आध्यात्मिक सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय किया. 

इसमें विप्र फाउंडेशन को उनकी 11.30 करोड़ रुपये लागत की 51 फीट की अष्टधातु मूर्ति को स्थापित करने का दायित्व दिया गया. देशभर का समस्त ब्राह्मण और हिंदू समाज ने इस गौरवशाली जिम्मेदारी को परम पुण्य कार्य रूप समझते हुए इसे संपन्न करने का आंदोलन छेड़ दिया है. इसी कड़ी में पूरे देश में परशुराम भगवान को आस्था से जोड़ने हेतु अमृत रथ यात्रा आयोजित की गई है. 

यह पवित्र रथ रैली के रूप में देशभर में भ्रमण करता हुआ 2 दिसंबर को 4 बजे सेती स्थित चमत्कारी सांवरा जी मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर ऋतुराज वाटिका में धर्म सभा में परिवर्तित होगा. इस अवसर पर सभी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा रैली का हृदय से स्वागत करने का निर्णय लिया है. समस्त ब्राह्मण समाज ने सभी कार्यक्रम में भव्य आयोजन का बीड़ा उठाया है. 

इस कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु 30 नवंबर शुक्रवार को सायं 6 बजे एक मीटिंग विप्र फाउंडेशन और समस्त ब्राह्मण समाज की विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

बैठक के मुख्य अतिथि रिटायर डिवाइसपी ओम प्रकाश उपाध्याय, भगवान लाल तड़वा , और प्रदेश महामंत्री इंदरा शर्मा, विशिष्ट अतिथि सारस्वत समाज के जिला अध्यक्ष महेंद्र जोशी, गुर्जरगॉड समाज के जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, सुखवाल समाज के जिलाध्यक्ष मनोज सुखवाल, मेनारिया समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मेनारिया, बीसीसीआई जिला अध्यक्ष अरविंद व्यास, गोड समाज जिलाध्यक्ष शेखर शर्मा, सनाढ्य समाज सरक्षक ओमप्रकाश सनाढ्य रहे रथ यात्रा के स्वागत हेतु चित्तौड़गढ़ नगर में समस्त समाज बंधुओं और हिंदू समाज के प्रतिनिधियों में आमंत्रण हेतु पीले चावल बांटने का निर्णय लिया गया. 

इस हेतु क्षेत्र वाइज कमेटियों का गठन किया गया और युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास शर्मा को सभा स्थल की जिम्मेदारी सौंपी गई और युवा प्रदेश महामंत्री पवन शर्मा को वाहन रैली की जिम्मेदारी सौंपी गई. महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू दाधीच और अलका चतुर्वेदी और महिला कार्यहकारिणी चंदा पाराशर, कविता शर्मा, कमला गोड, शिला पुरोहित, निधि दाधीच को टीम बनाकर शहर में संपर्क करने का उत्तरदायित्व दिया गया. 

जिले के महामंत्री योगेश सारस्वत और कोषाध्यक्ष सुनील गोड सभा स्थल पर टेंट माइक इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की और अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है. निंबाहेड़ा से रथ के चित्तौड़ पहुंचने के मध्य भावलिया चौराहे पर अमृत रथ के स्वागत की जिम्मेदारी पूर्व सरपंच नीमत मेनारिया और वर्तमान सरपंच यशवंत मेहता को और शंभूपुरा चौराहे पर रथ यात्रा का स्वागत की जिम्मेदारी सावा इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद सुखवाल, भगवती लाल शर्मा को दी गई. 

ओछडी टोल नाके के पास रथ यात्रा का स्वागत मेनारिया समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी दशरथ मेनारिया और वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष भारत मेनारिया के नेतृत्व में होगा, तत्पश्चात यात्रा का स्वागत सेती स्थित परशुराम धाम के निकट मनोज मेनारिया पार्षद और परशुराम सेवा संस्थान अध्यक्ष, कुंभा नगर पार्षद शिव शर्मा, पार्षद नीरज सुखवाल और गांधीनगर पार्षद अविनाश शर्मा और भाजपा नेता लोकेश त्रिपाठी, उमेश त्रिपाठी, अशोक जोशी अनिल चतुर्वेदी के नेतृत्व में होगा. रथ यात्रा के प्रारंभ से पूर्व विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य प्रमुख पंडित राकेश शास्त्री द्वारा 21 पंडितों की सानिध्य में रथ यात्रा का मंत्रोचार द्वारा स्वागत किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : मलारनाडूंगर में 15 बीघा खेत में होगा राहुल गांधी का बसेरा, किसानों ने कहा मुआवजा नहीं तो जमीन नहीं

प्रताप नगर चौराहे पर परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दाधीच के नेतृत्व में दाधीच समाज के बंधु रथ यात्रा का स्वागत करेंगे. यात्रा प्रारंभ से पूर्व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और भूमि विकास चेयरमैन कमलेश पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सागर सोनी महामंत्री अनिल ईनाणी, नगर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा आरती उतारकर रथ का स्वागत किया जाएगा. 

परशुराम चौराहा नगर पालिका के बाहर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत चित्तौड़गढ़ चेयरमैन संदीप शर्मा, पीसीसी मेंबर प्रमोद सिसोदिया, जिला विधि आयोग के अध्यक्ष रमेश दशोरा, चंदेरिया से वाइस चेयरमैन कैलाश पवार गजानन शर्मा युवराज श्रीमाली रंजीत लोट और कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. कलेक्ट्री चौराहे पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रथ का स्वागत किया जाएगा, तत्पश्चात शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रथ का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा. 

बैठक में गांधीनगर प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा रुद, योगेश सारस्वत, भरत चास्टा, शास्त्री नगर और सांवरिया जी प्रभारी राजेंद्र शर्मा, शहर प्रभारी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप बोहरा और नगर महामंत्री राकेश गिल, शिवांग जोशी, कैलाश नगर प्रभारी अजय त्रिपाठी, नगर पालिका कॉलोनी प्रभारी महेंद्र शर्मा को मनोनीत किया गया. जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा को प्रशासनिक अधिकारियों को निमंत्रण पत्र देने का दायित्व दिया गया.

Reporter: Deepak Vyas

खबरें और भी हैं...

फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला

नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव

सचिन पायलट और अशोक गहलोत हुए एकजुट, अब जेपी नड्डा बीजेपी में लेंगे ये फैसला !

Trending news