Chittorgarh News: दो अलग अलग कार्रवाई में अफीम और गांजा जब्त, नाबालिग डिटेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587313

Chittorgarh News: दो अलग अलग कार्रवाई में अफीम और गांजा जब्त, नाबालिग डिटेन

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए एक मोटर साईकिल व कार से मादक पदार्ध जब्त कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है.

Chittorgarh News: दो अलग अलग कार्रवाई में अफीम और गांजा जब्त, नाबालिग डिटेन

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए एक मोटर साईकिल व कार से 2 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम व 50 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर तीन आरोपी गिरफ्तार किया है. मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है. पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत शुक्रवार को थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा पुनि. मय जाप्ता हेड कॅान्सटेबल जगदीश चन्द्र, शंकर लाल,कॅान्सटेबल हेमव्रत सिंह, बलवत सिंह, विनोद कुमार, सुरेन्द्र पाल, पृथ्वीपाल सिंह व भजन लाल द्वारा ओछडी टोल नाके के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से मध्यप्रदेश के बामनीया हरकिया खाल थाना जिरन जिला नीमच निवासी 24 वर्षीय पवन पाटीदार पुत्र घनश्याम पाटीदार एक मोटरसाईकिल पर आया, रुकवाकर चैक किया तो उसके पास काले एवं कबुतरी रंग का बैग रखा मिला.

बैग चेकिंग करने दौरान अफीम की गंध आने पर पुछताछ की गई तो अपने साथी घनश्याम पाटीदार पिता भूरा लाल पाटीदार निवासी बाबुखेड़ा पिपलीया मण्डी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश द्वारा रेलवे स्टेशन पर बस से जाने बाबत कहा जिस पर पवन पाटीदार को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां पर आरोपी घनश्याम पाटीदार मिला जिसके पास बैग मिला. जिसको चेक करने पर उसके पास दो प्लास्टिक थैलीयों में कुल वजन 02 किलो 900 ग्राम अफीम पाया गया जिस पर अवैध अफीम को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है.

इसी प्रकार शीतल गुर्जर उप निरीक्षक मय जाब्ता हेड कॅान्सटेबल हीरालाल, कॅान्सटेबल गुरप्रित, विनित कुमार के लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान भगतसिंह पार्क के पास एक सफेद रंग की हुण्डई ईओन कार खड़ी नज़र आयी जिसके पास जाकर देखा तो कार के अन्दर पिछे की सीट पर दो लड़के बैठे नज़र आये जो पुलिस जाब्ता को देखकर एकदम फाटके खोलकर बाहर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पकड़कर आरोपी रामनगर कच्ची बस्ती सेती चितोडगढ थाना सदर चितौडगढ निवासी 23 वर्षीय आयुष राठौड पुत्र मुकेश राठौड व विधी से संघर्षरत बालक के कब्जे शुदा ईओन कार की तलाशी पर 50 ग्राम अवैध गांजा पाया गया. जिस पर अवैध गांजा को जब्त कर अभियुक्त आयुष राठौड़ को गिरफतार कर विधी से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया. घटना में प्रयुक्त ईओन कार को जब्त किया गया है.

Trending news