चित्तौड़गढ़- मां सिद्धिदात्री की 16 रात्रि आराधना की हुई पूर्णाहुति, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1934287

चित्तौड़गढ़- मां सिद्धिदात्री की 16 रात्रि आराधना की हुई पूर्णाहुति, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Chittorgarh latest news: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बानोड़ा बालाजी में मां सिद्धिदात्री मंदिर में चल रही 16 रात्रि आराधना की पूर्णाहुति शनिवार को पूर्ण विधि विधान के साथ की गई. 

चित्तौड़गढ़- मां सिद्धिदात्री की 16 रात्रि आराधना की हुई पूर्णाहुति, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

Chittorgarh news: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बानोड़ा बालाजी में मां सिद्धिदात्री मंदिर में चल रही 16 रात्रि आराधना की पूर्णाहुति शनिवार को पूर्ण विधि विधान के साथ की गई. इस अवसर पर 6 माह में एक बार खुलने वाले माता लक्ष्मी के पट खुले तो हजारों श्रद्धालु लक्ष्मी माता के दिव्य दर्शन करने उमड़ रहे हैं. आपको बता दें कि बानोड़ा बालाजी धाम पर प्रत्येक नवरात्र में पंडित कैलाश चंद्र शर्मा के द्वारा मां सिद्धिदात्री के मंदिर में 16 रात्रि आराधना का विशेष अनुष्ठान किया जाता है. 

यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका

इस अनुष्ठान के तहत प्रतिदिन रात्रि को माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना एवं आराधना की जाती हैं. शारदीय नवरात्र से शुरू हुई इस आराधना की पूर्णाहुति शनिवार को पूर्ण विधि विधान के साथ की गई. इस मौके पर मां सिद्धिदात्री के मंदिर के ऊपरी तल पर विराजमान लक्ष्मी माता के मंदिर के पट खुले, जहां दिव्य दर्शन करने सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की करें लगी हुई हैं.

यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका

 माता लक्ष्मी के मंदिर में आरती के बाद बानोड़ा बालाजी के पुजारी पंडित कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा श्रद्धालुओं को धनलक्ष्मी के प्रसाद के साथ यज्ञ की भभूत वितरण की गई. बानोड़ा बालाजी में शनिवार प्रात से ही उमर रहे श्रद्धालुओं की संख्या दिन बढ़ने के साथ बढ़ रही हैं. इस अवसर पर यहां सभी मंदिरों में छप्पन भोग का प्रसाद चढ़कर वितरण किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पारसोली पुलिस द्वारा जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं बानोड़ा बालाजी सेवा मंडल के सिक्योरिटी स्टाफ एवं श्रद्धालु कार्यकर्ताओं द्वारा भी व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

 यह भी पढ़े- रोजाना नाभि में लगाएं ये चीज, आंखों से उतार फेंकेंगे मोटा चश्मा

Trending news