चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी की संचालन कमेटी के चुनाव की मतगणना पूरी, अध्यक्ष के लिए आज होगा चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1373081

चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी की संचालन कमेटी के चुनाव की मतगणना पूरी, अध्यक्ष के लिए आज होगा चुनाव

चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति मंडफिया सांवलियाजी की संचालन कमेटी के सदस्यों के चुनाव की मतगणना हुई . 

चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी की संचालन कमेटी के चुनाव की मतगणना पूरी, अध्यक्ष के लिए आज होगा चुनाव

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति मंडफिया सांवलियाजी की संचालन कमेटी के सदस्यों के चुनाव की मतगणना हुई . चुनावों के निर्वाचन अधिकारी मनीष धाभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सहकारी समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव आयोजित करवाए गए थे. जिनका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. 

बता दें कि जिसमें समिति के 11 वार्ड ऋणी के तथा 1 वार्ड अऋणी का है. जिनमें से पांच वार्डों के प्रत्याशियों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका था. शेष 7 वार्डों के प्रत्याशियों के लिए मंगलवार को मतदान करवाया गया.

 बुधवार को की गई मतगणना में वार्ड 1 से भगवान लाल तिवारी को, 11 मतों से, वार्ड 3 से राजकुमार वैष्णव को 44 मतों से, वार्ड 4 से रामलाल जाट को 11 मतों से, वार्ड 7 से ओंकारलाल गाडरी को 4 मतों से, वार्ड 8 से प्रकाशचंद सुखवाल को 3 मतों से, वार्ड 11 से कन्हैयालाल खटीक को 11 मतों से तथा अऋणी वार्ड 12 से तिलकराज जारोली को 39 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया.

 इनके अलावा वार्ड 2 से मदनलाल जाट, वार्ड 5 से कालूलाल भील, वार्ड 6 से उदयलाल जाट, वार्ड 9 से सीता बाई सुखवाल तथा वार्ड नंबर 10 से सुमन वैष्णव को पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

गुरूवार को  होगा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष धाभाई ने बताया कि सहकारी समिति के सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा के बाद समिति के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया गुरूवार को की जाएगी. आज सुबह 10 बजे से 11 बजे तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर वैध नामांकन की जांच कर घोषणा की जाएगी.

 दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक वैध रहे प्रत्याशियों के बीच चुनाव संपन्न करवाते हुए सहकारी समिति के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन घोषणा कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.

Reporter: Deepak vyas

यह भी पढ़ेंः 

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें

Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं

Trending news