बीजेपी ने 14 अगस्त को मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
Advertisement

बीजेपी ने 14 अगस्त को मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

आजादी अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाया, क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था.

बीजेपी ने 14 अगस्त को मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

Chittorgarh: कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया. आजादी अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाया, क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त को आजादी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया.

तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव 75वां तिरंगा उत्सव आजादी के उपलक्ष्य में आन बान और शान से आजादी का जश्न मनाएंगें. मौन जुलूस कस्बे के सदर बाजार में होता हुआ हथाई चौक आजाद मोहल्ला होता हुआ पुणे भादसोडा बस स्टैंड पर आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, समिति सदस्य गोविंद सोनी, पवन तिवारी, अशोक पारलिया, अशोक अग्रवाल, महेश जोशी, जगदीश तेली, इंद्र दत्त शर्मा, रूपेश खटीक, विमल अग्रवाल, बाबुलाल गाडरी, नूतन ओझा, शंकरलाल रांका, मांगीलाल जाट और हरीश तलेशरा शामिल थे.

Peporter- Deepak Vyas

ये भी पढ़ें-  इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'

ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news