भदेसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर मौन जुलूस निकाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1303942

भदेसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर मौन जुलूस निकाला

विभाजन के दुख को जाहिर करने के लिए भदेसर कस्बे में मौन जुलूस आयोजित किया. मौन जुलूस भेरुजी बस स्टैड से प्रारंभ होकर तहसील प्रांगण चौक पहुंचा.

भदेसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर मौन जुलूस निकाला

Chittorgarh: अगस्त में भारत का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन हुआ जिसमें भारत को खंडित आजादी मिली, इसलिए 14 अगस्त के दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया. उस दुख-दर्द और पीड़ा को जाहिर करने को लेकर भदेसर कस्बे में मौन जुलूस आयोजित किया. भदेसर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में जुलूस निकाला गया.
 
मौन जुलूस भेरुजी बस स्टैड से प्रारंभ होकर तहसील प्रांगण चौक पहुंचा. इस दौरान युवा साथी हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे. जुलूस में भदेसर सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, महावीर खटोड़, लिटिल भट्ट, अजय पाल गौड़, भोपाल सिंह गौड़, पंचायत पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीरा लाल रेबारी, नरेंद्र सिंह, सत्यनारायण सोनी, मुकेश तेली, राजेंद्र कलाल, राहुल प्रजापत, वार्ड पंच श्रवण सोनी, प्रेम सिंह सोलंकी, भगवत सिंह देवड़ा, लक्की टेलर और लक्ष्मण सिंह मौजूद थे.

Reporter- Deepak Vyas

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे

ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो

Trending news