Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में भारतीय मजदूर संघ का 13वां जिला अधिवेशन संपन्न, मजदूर हितों पर दिया गया जोर
Advertisement

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में भारतीय मजदूर संघ का 13वां जिला अधिवेशन संपन्न, मजदूर हितों पर दिया गया जोर

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन शनिवार को हुआ. जिला‎ मंत्री रतनलाल शर्मा ने बताया कि 13वां जिला अधिवेशन गांधीनगर में‎ त्रिपोलिया हनुमान मंदिर के पास अटल सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे शुरू‎ हुआ. 

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में भारतीय मजदूर संघ का  13वां जिला अधिवेशन संपन्न, मजदूर हितों पर दिया गया जोर

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन आयोजित हुआ. उदघाटनकर्ता भामसं के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भामसं अब 75 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. लिहाजा मजदूरों हितों पर बात की जा रही है. 

मुख्य अतिथि‎ सांसद सीपी जोशी, विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. राजस्थान आंगनबाडी महासंघ की प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा ने आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा.भामसं अब 75 वर्ष का हो गया है. इस दौरान भामसं के प्रारंभ काल से लेकर आजतक के सफर की चर्चा की गई. लोगों ने एक लंबी यात्रा के शानदार संस्मर्ण साझा किए. 

इस बार 13वां जिला अधिवेशन गांधीनगर में‎ संपन्न हुआ इस कार्य्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी.

 पूर्व प्रदेशाध्यक्ष‎ विजयसिंह चौहान, संभाग प्रभारी भवानीसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह रावत,‎ बलदेव मोड भी मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष प्रेमबाबू शर्मा के निर्देशन में जिला संगठन मंत्री‎ प्रकाश मेहता, नारायण कुमावत, सत्यनारायण माली, जोगेंद्रसिंह होड़ा, करूणेश‎ बंसल, सीताराम, कमलेश तिवारी, भगवती कुमावत, पवन भटट, सुरेश गाडरी,‎ राधेश्याम तेली, विक्रम गवारिया आदि ने स्वागत किया. जिलेभर से भामसं पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Minister Gajendra Singh Shekhawat: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे टोंक, कहा गहलोत सरकार फेल, अपराध रोकने में भी पूरी तरह विफल

 

Trending news