हिंडोली: एक महीने बाद भी वृद्धा के साथ हिंसक वारदात का खुलासा नहीं, आमजन में आक्रोश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385560

हिंडोली: एक महीने बाद भी वृद्धा के साथ हिंसक वारदात का खुलासा नहीं, आमजन में आक्रोश

परिवारजनों के साथ लोगों ने शुक्रवार को सर्वधर्म महापंचायत कर निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन और उपखंड दो अधिकारी को महापंचायत में आ कर आक्रोशित लोगों को पुलिस कार्यवाही को लेकर संतुष्ट करे लेकिन प्रशासन द्वारा महापंचायत में नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने हाईवे 148 डी पर जाम लगा दिया.

हिंडोली: एक महीने बाद भी वृद्धा के साथ हिंसक वारदात का खुलासा नहीं, आमजन में आक्रोश

Hindoli: नैनवां थाना क्षेत्र के केवट नगर में वृद्धा के साथ हिंसक वारदात के आरोपियों का एक महीने में भी खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है. 

परिवारजनों के साथ लोगों ने शुक्रवार को सर्वधर्म महापंचायत कर निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन और उपखंड दो अधिकारी को महापंचायत में आ कर आक्रोशित लोगों को पुलिस कार्यवाही को लेकर संतुष्ट करे लेकिन प्रशासन द्वारा महापंचायत में नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने हाईवे 148 डी पर जाम लगा दिया.

यह भी पढे़ं- बूंदी में 12 घंटों से आफत की बारिश, रोते हुए किसान बोले- धान की फसल बर्बाद हो गई

वहीं जाम की सूचना पर नैनवां पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर जाम लगाने वाले लोगों से समझाइश कर करीब 10 मिनट में जाम को हटवा कर हाईवे को बहाल करवाया, बूंदी जिले की पुलिस हत्या, लूट, चोरी नकबजनी जैसे कई अपराधिक मामलों में हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस अधिकारी वाहवाही लूटने के नाम पर नवाचार करते हैं लेकिन अपराधियों पर अंकुश लगाने में वह नाकामयाब हैं. नैनवा में वृद्धा के साथ हुई लूट के बाद ग्रामीण आज भी डरे हुए हैं. पुलिस अधिकारी अपने आप को इस पहेली को बुझाने में नाकामयाब भी लग रहे हैं. हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बाद ऐसा लगता है कि बूंदी जिले में पुलिसिंग नाम की कोई चीज नहीं रही है, बूंदी जिले में पुलिस अधिकारी काफी लंबे समय से जमे हुए हैं अब यह हालात हो गए हैं कि लगातार चोरी लूट ना कब जाने जैसी वारदातें होना सरेआम हो गई है.

पैर काटकर हुई लूट
नैनवा में वृद्धा के पैर काटकर लूट की वारदात के बाद राज्य मंत्री अशोक चांदना ने 24 घंटे में वारदात को खोलने की हिदायत पुलिस को दी थी वरना बोरी बिस्तर बांधने की बात कही थी लेकिन आज भी एक महीना निकलने के बाद कोई पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

Reporter- Sandeep Vyas

 

Trending news