बूंदी में साधारण सभा की बैठक आयोजित, इन गंभीर मुद्दों पर की गई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1400289

बूंदी में साधारण सभा की बैठक आयोजित, इन गंभीर मुद्दों पर की गई चर्चा

जिला प्रमुख ने कहा कि जिले में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता विशेष ध्यान रखा जावे. बैठक में बरूंधन गांव में बैरवा की झौंपडा के मार्ग पर घोडापछाड नदी पर नाव घाट पर 1.26 करोड़ की राशि से लोहे की पुलिया निर्माण की स्वीकृति का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया.

बूंदी में साधारण सभा की बैठक आयोजित, इन गंभीर मुद्दों पर की गई चर्चा

 

Bundi: बूंदी जिला प्रमुख की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्रों के समस्याओं से सदन को अवगत कराया लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि सभी ने एकजुट होकर बरूंधन नाव घाट पुलिया के लिए स्वीकृति जारी की, जिससे गांव में खुशी की लहर है. 

जिला प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के उठाए मुद्दों पर गंभीरता से हो त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए. घोडापछाड नदी (नाव घाट) पर 1.26 करोड़ की राशि से लोहे की पुलिया निर्माण का सर्वसम्मिति से निणर्य लिया गया, जो एक बड़ी सौगात है.

यह भी पढे़ं- धनतेरस से पहले ही धन की वर्षा, इस तारीख को खरीदें ये सामान, भरे रहेंगे घर के भंडार

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें लंपी रोग के संक्रमण की रोकथाम, वैक्सीनेशन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई.

इन बातों के लिए दिए गए निर्देश
बैठक में जिला प्रमुख ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के उठाए मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि जिले में गिरदावरी का कार्य शीघ्र पूर्ण हो, ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके. उन्होंने जिले में लंपी रोग के संक्रमण की रोकथाम के उपायों तथा वैक्सीनेशन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पुलिया निर्माण की स्वीकृति का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया
जिला प्रमुख ने कहा कि जिले में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत के कार्य में गुणवत्ता विशेष ध्यान रखा जावे. बैठक में बरूंधन गांव में बैरवा की झौंपडा के मार्ग पर घोडापछाड नदी पर नाव घाट पर 1.26 करोड़ की राशि से लोहे की पुलिया निर्माण की स्वीकृति का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया.

यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल

क्या बोले बूंदी विधायक अशोक डोगरा 
बैठक में बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने लक्ष्मीपुरा गांव में विद्युत संबंधी मामले के निस्तारण की बात कही. केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने कहा कि विगत दिनों हुई असामयिक बरसात से पूरे बूंदी जिले में फसल खराब हो चुकी है. इसलिए पूरे जिले को अभावग्रस्त घोषित करवाया जाए. उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग भी हो. जिला परिषद सदस्य पुरूषोत्तम शर्मा ने तालेडा नदी के बाईपास पर दुकान बनाकर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का बात कही. इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समाधान की बात कही.

जिला कलक्टर ने दिए ये निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी संबंधित विकास अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए. साथ ही कार्य स्थल कार्य संबंधी जानकारी बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की जाए. साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

उन्होंने निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन पटवारी और ग्राम सेवक आवश्यक रूप से मुख्यालय पर रहें और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में करवाए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए ताकि पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित हो. साथ ही संबंधित को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलवाया जावे. उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार ही नहरों की मरम्मत का कार्य हो. उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन का व्यापक लाभ आमजन को मिले.
बैठक में उपजिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर सहित जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter- Sandeep Vyas

 

Trending news