केशोरायपाटन में युवक-युवती घर से भागे और फिर उठाया बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1766843

केशोरायपाटन में युवक-युवती घर से भागे और फिर उठाया बड़ा कदम

Keshoraipatan, Bundi News: बूंदी के केशवरायपाटन में एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि एक दिन पहले युवती के पिता ने भी अपनी जान दे दी थी. 

केशोरायपाटन में युवक-युवती घर से भागे और फिर उठाया बड़ा कदम

keshoraipatan, Bundi News: बूंदी के केशवरायपाटन थाना इलाके में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर गुड़ला टोल नाके समीप मंगलवार रात 10 बजे एक युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. 

दोनों बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे थे. घटना की सूचना पर केशोरायपाटन पुलिस थाने से एएसआई हरिशंकर शर्मा के साथ टीम ने आकर मुआयना किया. 

उन्होंने जानकारी जुटाई, जिसमें बताया कि मृतक नवल किशोर गौतम पितामपुरा व युवती योगिता कंवर ठिकरदा थाना की रहने वाली है. घटनाक्रम को लेकर केशोरायपाटन पुलिस में जांच कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सुपुर्द कर किया. 

1 दिन पहले पिता ने दे दी थी जान 
ट्रेन के आगे युगल प्रेमी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दबलाना थाना पुलिस में लड़की के पिता अजय सिंह द्वारा आत्महत्या करने का प्रकरण दर्ज हुआ है. 4 जुलाई को सुबह मृतक लड़की योगिता कंवर के पिता ने रामेश्वर तिराहा स्थित अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. पिता गम में था, उसके बाद यह कदम उठाया. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर में पिक्चर हॉल से पति को छोड़ भागी दुल्हन, कहा- मैं इस शादी से खुश नहीं

प्रेमिका और प्रेमी ने उठाया बड़ा कदम 
दोपहर बाद परिजनों ने दबलाना थाने में योगिता के बारे में भी गुमशुदगी की बात कही थी. परिजनों ने 3 जुलाई को ही लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. संभवत सुबह पिता अजय की आत्महत्या करने के कारण देर रात को ही योगिता उसके प्रेमी द्वारा केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के गुड़ला के पास ट्रेन से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली. 

जांच में जुटी पुलिस 
केशोरायपाटन पुलिस ने मृतक नवल किशोर गौतम पितामपुरा व युवती योगिता कंवर रामेश्वर तिराहे निवासी के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवा शव सौंप दिए है. घटनाक्रम को लेकर केशोरायपाटन पुलिस व दबलाना पुलिस जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ेंः Alwar News: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के 5 लोग हुए घायल

Trending news