बूंदी लाने पर चिकित्सकों ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार किया. प्लास्टिक सर्जरी की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. आशीष व्यास और अमर शर्मा ने बालक कन्हैयालाल के जबड़े का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. बालक जिला अस्पताल में भर्ती है.
Trending Photos
Bundi: बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 9 वर्षीय बालक ने कंडेंसर को मुंह में ले लिया, जिससे विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद उस बालक का जबड़ा फट गया, फिर उसे जिला अस्पताल लाया गया. यहां 3 सदस्य चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक सर्जरी बालक को राहत दी है.
बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड के देवजी का थाना निवासी कन्यालाल मंगलवार को सवेरे घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान वहां पड़े लाइट के कंडेनसर को मुंह में जमा लिया, जिससे विस्फोट हो गया और जबड़ा फट गया. अचानक तेज आवाज के साथ घायल हुए बालक को परिजन हिण्डोली अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने बूंदी रेफर कर दिया.
यह भी पढे़ं- हैवान बनी पत्नी ने पति के सिर पर 7 बार मारी कुल्हाड़ी, चीखते हुआ भागा, फिर...
बूंदी लाने पर चिकित्सकों ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार किया. प्लास्टिक सर्जरी की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. आशीष व्यास और अमर शर्मा ने बालक कन्हैयालाल के जबड़े का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. बालक जिला अस्पताल में भर्ती है.
हिंडोली के देवजी का थाना निवासी कन्हैयालाल आप पूरी तरह स्वस्थ हैं. उसके करीब 50 से अधिक टांके आये हैं. सूचना के बाद सभी चिकित्सा स्टाफ में इस बात की खुशी है कि इस जटिल सर्जरी को दोनों सर्जन चिकित्सकों ने बालक की सफलतापूर्वक सर्जरी की है. इस सर्जरी में लाखों रुपये का खर्चा आ जाता है लेकिन यहां जिला अस्पताल में यह सब सरकारी खर्चे पर हुआ है.
Reporter- Sandeep Vyas
यह भी पढे़ं- Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर पर CM अशोक गहलोत की लोगों से बड़ी अपील
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.