Union Budget Live Speech Hindi 2023: खुल गया केंद्र सरकार का पिटारा, निर्मला सीतारमण कर रहीं खास बजट पेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1553336

Union Budget Live Speech Hindi 2023: खुल गया केंद्र सरकार का पिटारा, निर्मला सीतारमण कर रहीं खास बजट पेश

Union Budget Live Speech Hindi 2023: निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट का एजेंट तीन चीजों पर निर्भर है. पहला- नागरिकों के लिए सुविधाएं सरल करना. दूसरा- रोजगार के मौकों को बढ़ाया जाए. तीसरी- अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए. ताकि 2047 तक भारत के तय लक्ष्यों को हासिल किया जाए.

Union Budget Live Speech Hindi 2023: खुल गया केंद्र सरकार का पिटारा, निर्मला सीतारमण कर रहीं खास बजट पेश

Union Budget Live Speech Hindi 2023: निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट का एजेंट तीन चीजों पर निर्भर है. पहला- नागरिकों के लिए सुविधाएं सरल करना. दूसरा- रोजगार के मौकों को बढ़ाया जाए. तीसरी- अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए. ताकि 2047 तक भारत के तय लक्ष्यों को हासिल किया जाए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने  टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 7 लाख रुपये की सालाना कमाई तक पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. फिलहाल ये सीमा 5 लाख रुपये तक थी. 

Live union budget 2023 highlights

केंद्र सरकार के इस बजट में क्या महंगा, क्या सस्ता: 
इलेक्ट्रोनिक वाहन होंगे सस्ते.  
खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे. 
देशी किचन चिमनी होगी महंगी. 
सिगरेट महंगी होगी
कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस होंगे सस्ते.

 

Trending news