पर्यावरण सरंक्षण को लेकर युवाओं की पहल, पौधे लगाने की तैयारी शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236135

पर्यावरण सरंक्षण को लेकर युवाओं की पहल, पौधे लगाने की तैयारी शुरू

 पर्यावरण सरंक्षण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा नई पहल कर मानसून से पहले पेड़ पौधे के आस पास निराई गुढ़ाई करने में जुटे हुए हैं. साथ है नए पौधे को लेकर गड्ढे खोद दिए गए हैं ताकि बारिश के  बाद पेड़ पौधे  लगाए जाएंगे.

 पर्यावरण सरंक्षण को लेकर युवाओं की पहल, पौधे लगाने की तैयारी शुरू

श्रीडूंगरगढ़: पर्यावरण सरंक्षण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा नई पहल कर मानसून से पहले पेड़ पौधे के आस पास निराई गुढ़ाई करने में जुटे हुए हैं. साथ है नए पौधे को लेकर गड्ढे खोद दिए गए हैं ताकि बारिश के  बाद पेड़ पौधे  लगाए जाएंगे. मानसून से पहले क्षेत्र के कई गांवों में भी पेड़ पौधे लगाने के विभिन्न अभियान शुरू हो गए हैं.

श्री डूंगरगढ़ के उदरासर गांव में वंदे मातरम मंच से जुड़े हुए युवाओं ने गांव के विभिन्न सरकारी संस्थानों में श्रमदान किया व संस्थान परिसर में सफाई का कार्य किया तथा अनावश्यक उगे पेड़ पौधों को काट कर जमीन को साफ किया और भूमि परिसर में पेड़ पौधे लगाने के लिए जगह जगह गड्ढे खोदकर उनमें मानसून से पूर्व ही खाद वगैरह देकर पेड़ लगाने के लिए भूमि को तैयार किया है. वंदे मातरम मंच से जुड़े हुए दुलदास स्वामी ने बताया कि युवाओं द्वारा पंचायत क्षेत्र में श्रमदान कर साफ सफाई की जा रही है ताकि बड़ी संख्या में मानसून के समय पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जा सके और इस कार्य में गांव से बड़ी संख्या में युवा भी साथ आ रहे हैं साथ ही बड़े बुजुर्गों से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी पूरी पंचायत साफ-सुथरी हो व पूरे जिले भर में हमारे पंचायत पेड़ पौधे लगाने व उनके रखरखाव करने में सबसे आगे हो ऐसा हमारा प्रयास है. ग्रामीणों का भी कहना है कि हम युवाओं द्वारा की जा रही इस पहल के साथ हैं और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस मानसून में बड़ी संख्या में पेड़ पौधे इत्यादि लगाकर हरियाली बढ़ाने का प्रयास कर सके.

REPORTER -TRIBHUWAN RANGA

Trending news