Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1528854
photoDetails1rajasthan

बीकानेर में जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा, कई इलाकों में जमी बर्फ

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. वहीं, एक बार फिर बीकानेर (Bikaner Weather) में तेज सर्दी पड़ने लगी है. अगर बात बीती रात की करें तो जहां भी खुला पानी रखा था वहां बर्फ ही बर्फ जम गई है और खाजूवाला में सुबह फसलों और गाड़ियों पर बर्फ जमी रही.   

सर्दी का सितम

1/5
सर्दी का सितम

प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सर्दी का सितम बरपा रही है.वहीं, बीकानेर के खाजूवाला में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. इसी के कारण लोगों की काफी परेशानी हो रही है. 

फसलों और गाड़ियों पर जमी बर्फ

2/5
 फसलों और गाड़ियों पर जमी बर्फ

इस दौरान किसानों की फसलों और गाड़ियों पर बर्फ जम गई है. बर्फ जमने से खेतों में खड़ी फसले खराब हो सकती हैं. 

किसानों की बढ़ी चिंता

3/5
किसानों की बढ़ी चिंता

खाजूवाला में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने पर किसानों की चिंता बढ़ गई है. उनका कहना है कि इसी तरह अगर बर्फ जमती रही तो, सारी फसल खराब हो जाएगी. 

धूप का इंतजार

4/5
धूप का इंतजार

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग आग की अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, लोग क्षेत्रों में धूप खिलने का इंतजार कर रहे हैं. 

तापमान में गिरावट

5/5
तापमान में गिरावट

तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है. खाजूवाला, दंतोर, छतरगढ़, पूगल क्षेत्र में हाड़कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है.