प्रताप फाउंडेशन की ओर से बीकानेर के वेटनरी मैदान में आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सभी वर्ग के किसानों को बुलाया गया और उनकी समस्याओं पर बातचीत भी की गई.
Trending Photos
Bikaner: प्रताप फाउंडेशन की ओर से बीकानेर के वेटनरी मैदान में आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सभी वर्ग के किसानों को बुलाया गया और उनकी समस्याओं पर बातचीत भी की गई. इस मौके पर प्रताप फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि किसान आज देश की आर्थिक धुरी है लेकिन यही किसान है जो लंबे समय से अपने हको के लिए संघर्ष कर रहा है. देश में कई ऐसी जगह है जहां पर किसानों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली है.
किसानों की समस्याओं को सुनने और उसको सरकार के पटल पर रखने की एक आवाज के रूप में प्रताप फाउंडेशन काम करेगा. सम्मेलन में पहुंची बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि में धन्यवाद देती हूं प्रताप फाउंडेशन को कि उन्होंने ऐसा पहला कदम उठाया है. और जो वास्तव में अन्नदाताओं के हित की सोचता है इसका उद्देश्य सीधा और साफ और सटीक है कि किसानों की समस्याओं को सुना जाए और उनके समाधान किया जाए. किसानों के जो नियम कानून हैं, किसानों को पूछकर बनाया जाए, ऐसी के कमरे में बैठे हुए अधिकारियों को कभी नहीं पता होता कि किसानों की क्या समस्या है, क्या इनका समाधान है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता
देश के हर समाज में मैसेज जाना चाहिए कि आज हम सब किसानों के ऋणी है. उनका ऋण चुकाने का हम सबका दायित्व बनता है, पूरे देश का भी दायित्व बनता है. कितना ही बड़े राजनेताओं, उद्योगपतियों सबका दायित्व है सभी ऋणी है. समरसता और एकता का मैसेज देना चाहते हैं. प्रताप फाउंडेशन की इस सोच में हम सब भागीदारी बने और अन्नदाता का सम्मान करें और अन्नदाताओं की सुने.
Reporter: Raunak Vyas
बीकानेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित
Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता
Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है