Bikaner में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, अर्जुनराम मेघवाल ने भी की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2153901

Bikaner में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, अर्जुनराम मेघवाल ने भी की शिरकत

Bikaner News: राजस्थान में बीकानेर जिले में मंगलवार को दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड तथा 25 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि 85 हज़ार करोड़ से भी अधिक परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. 

Arjun ram meghwal - zee rajasthan

Bikaner News: बीकानेर मंडल में मंगलवार को दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड तथा 25 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि 85 हज़ार करोड़ से भी अधिक परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. 

बीकानेर को भी वन्दे भारत ट्रेन मिले ऐसा प्रयास रहेगा. बीकानेर की दशकों से जो रेल फाटकों की समस्या है, इस समस्या के समाधान के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है,जिसके बाद जल्दी ही समाधान होगा. वहीं, CAA पर मंत्री ने कहा कि CAA नागरिकता देने का अधिकार छीनने का नहीं, विपक्ष क्यों विरोध कर रहा है, ये समझ से बाहर है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. होने वाले इस आयोजन में बीकानेर मंडल पर दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, एक गुड्स शेड तथा 25 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया. इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित जिले के विधायक सहित आम जन मौजूद रहे. 

फर्स्ट फेज में बीकानेर का कार्य प्रगति पर 
मंडल रेल प्रबंधक Dr आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस लाइव प्रोग्राम में बीकानेर की कई योजनाओं को हरी झंडी मिलेगी . वही अमृत भारत योजना के तहत फर्स्ट फेज में बीकानेर का कार्य प्रगति पर है.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भारतीय रेलवे में माल लदान के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 2843 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है और यह 6 हजार किमी से अधिक ट्रैक लिंकिंग वाली परियोजना है. इस पूरे कॉरिडोर में समपार फाटक नहीं हैं और 535 बड़े एंव 4643 छोटे पुल बनाए गए हैं. करीब 80 प्रतिशत मार्ग भारतीय रेल के समानांतर बनाया गया है. 

Trending news