Khajuwala, Bikaner news: आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल आज खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान प्रशांत सियाग के नेतृत्व में बिश्नोई समाज द्वारा मंत्री मेघवाल का स्वागत किया गया.
Trending Photos
Khajuwala, Bikaner news: आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल आज खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे. मंत्री ने बिश्नोई धर्मशाला में टीन शेड का उद्घाटन किया तथा जनसुनवाई की. इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान प्रशांत सियाग के नेतृत्व में बिश्नोई समाज द्वारा मंत्री मेघवाल का स्वागत किया गया. गुरुद्वारा सभा में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर मत्था टेका. इस अवसर पर प्रधान बलदेव सिंह बराड़ ने उन्हें श्रोपा भेंट किया तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने गुरुद्वारा में सिख म्यूजियम देखा. मेघवाल इस दौरान अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आमजन हेतु मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हुए हैं. उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया.
आपदा प्रबंधन मंत्री ने एपीजे अब्दुल कलाम खेल स्टेडियम में वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक आयोजित करवाए गए. खेल प्रतिभाओं की सुविधाओं के लिए अन्य कार्य भी करवाए जा रहे हैं.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान बजट में नए जिलों की घोषणा का इंतजार, 40 जिलों के प्रस्ताव लेकिन इन 6 पर लग सकती है मुहर
अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट