पूर्व सिचाई मंत्री देवी सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा अब MP, CG और राजस्थान में भी BJP की हार की संभावना!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1804203

पूर्व सिचाई मंत्री देवी सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा अब MP, CG और राजस्थान में भी BJP की हार की संभावना!

Bikaner News: बीकानेर में पूर्व सिचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि अब तीसरे मोर्चे का हम गठन करेंगे.भरतपुर,मारवाड़,अजमेर,हाड़ौती,जोधपुर संभाग सभी जगह बात हो गई है,कल जोधपुर में इसको लेकर बड़ी बैठक कर रहे हैं,वसुंधरा राजे का करिश्मा,आकर्षण है जनता में,उनको दरकिनार कर दिया है.

 

फाइल फोटो.

Bikaner News: बीकानेर में पूर्व सिचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने बड़ा बयान दिया है, राजस्थान में चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे का एलान कल हो सकता है, पूर्व सिचाई मंत्री देवी सिंह भाटी से मीडिया की ख़ास बातचीत, बोले- बीजेपी ने सारा केंद्रीयकरण कर लिया, अब फ़ैसले दिल्ली से हो रहे. जिसके चलते निराशा है,

नड्डा जी ख़ुद का प्रदेश हिमाचल हार गए हैं

नड्डा जी ख़ुद का प्रदेश हिमाचल हार गए हैं, कर्नाटक हाथ से निकल गया है. अब मध्यप्रदेश,छ्त्तीसगढ़, राजस्थान में भी हार की संभावना है, अब प्रदेश में जाए तो किसके पास जाए,लोग निराश हैं, वो चाहते हैं कि स्थानीय मुद्दों को स्थानीय नेतृत्व ही संभालें,अब तीसरे मोर्चे का हम गठन करेंगे.भरतपुर,मारवाड़,अजमेर,हाड़ौती,जोधपुर संभाग सभी जगह बात हो गई है. 

वसुंधरा राजे का करिश्मा

जोधपुर में इसको लेकर बड़ी बैठक कर रहे,तीसरे मोर्चे को लेकर बहुत सारे प्रभावी और नामचीन लोग जल्द ही आपके सामने आ जाएंगे, हमने राख लगा रखी है, जनभावना हमारे साथ,बीजेपी में वापसी पर विराम लगा,और मैंने भी अब इस पर विराम लगा दिया है,

वसुंधरा राजे का करिश्मा,आकर्षण है जनता में,उनको दरकिनार कर दिया,जब तक उन्हें नेतृत्व नहीं सौंपा जाता बीजेपी में नहीं आऊंगा, हनुमान बैनीवाल और बाक़ी प्रांतीय पर्टिया संयुक्त रूप से वार्ता करके भी साथ आ सकते है,कई मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगा तीसरा मोर्चा.

ये भी पढ़ें- Vasundhara Raje Scindia: मैं डरकर घर नहीं बैठी, बहुत संघर्ष किया है, दर्द और जख्म सहकर ये मुकाम पाई है

 

Trending news