Veer Tejaji Fair 2023: तेजाजी मेले का शुभारंभ, दशमी पर प्रति वर्ष लोक देवता तेजाजी का भरता है मेला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1887503

Veer Tejaji Fair 2023: तेजाजी मेले का शुभारंभ, दशमी पर प्रति वर्ष लोक देवता तेजाजी का भरता है मेला

Veer Tejaji Fair 2023: तेजा दशमी के अवसर पर स्थानीय जूना गुलाबपुरा में आयोजित होने वाले तेजाजी के मेले का फीता काटकर चेयरमैन सुमित काल्या ने किया शुभारंभ. 

Veer Tejaji Fair 2023: तेजाजी मेले का शुभारंभ, दशमी पर प्रति वर्ष लोक देवता तेजाजी का भरता है मेला

Veer Tejaji Fair 2023: तेजा दशमी के अवसर पर स्थानीय जूना गुलाबपुरा में आयोजित होने वाले तेजाजी के मेले का फीता काटकर चेयरमैन सुमित काल्या ने किया शुभारंभ. स्थानीय जूना गुलाबपुरा में आज वार्ड वासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ जनप्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार किया गया.

ग्रामीणों द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों का किए गए विकास कार्यों के चलते स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा खारी नदी में बने एनीकट को रिपेयर करने की मांग की गई, साथ ही नगर पालिका गुलाबपुरा द्वारा जूना गुलाबपुरा में समस्त सड़कों का निर्माण करवा देने पर नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या का स्वागत सत्कार किया गया.

एनीकट मरम्मत की मांग पर प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया. समस्त वक्ता जनप्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए पुनः राज्य में कांग्रेस सरकार को मत प्रदान करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- Jaipur:एशियन गेम में जयपुर के दिव्यांश पवार ने लहराया भारत का तिरंगा, शूंटिंग्स चैंपियनशिप जीता गोल्ड

आज कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, रामदेव खारोल, महावीर लड्डा, अविनाश मेवाड़ा, अन्नू खींची, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, पुखराज जाट, छोटू धमानी, अफजल भाटी, गुड्डू भाई, गनी भाई, सरिता पाराशर, अनु खींची ललित चौधरी, फिरोज वकील,पूर्व पार्षद रामदयाल जाट, समाज अध्यक्ष महावीर, गज्जू चौधरी, डॉक्टर महला, जमना लाल, गोविंद सिंह, गणपत सिंह, रामकरण, जीवराज, हरदेव, चकना लाल सिंह रतन दास, श्रीराम रेगर, पूर्व पार्षद रामधन, सीपी चौधरी, बुद्धि प्रकाश लोहार, महिपाल, जगदीश, सहित जूना गुलाबपुरा की कई महिलाओं सहित लोग मौजूद रहे.

Trending news