शाहपुरा: इंदौर-जोधपुर ट्रेन का रायला में ठहराव शुरू, पहले दिन कटे 51 टिकट, धूमधाम से हुआ स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1559166

शाहपुरा: इंदौर-जोधपुर ट्रेन का रायला में ठहराव शुरू, पहले दिन कटे 51 टिकट, धूमधाम से हुआ स्वागत

Shahpura, Bhilwara News: इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार रायला रोड स्टेशन पर रुकने पर क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है, जिसके चलते पहले दिन 51 टिकट काटे गए और जोरदार स्वागत हुआ. 

शाहपुरा: इंदौर-जोधपुर ट्रेन का रायला में ठहराव शुरू, पहले दिन कटे 51 टिकट, धूमधाम से हुआ स्वागत

Shahpura, Bhilwara News: इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 8 साल में पहली बार रायला रोड स्टेशन पर रुकने पर ग्राम वासियों की ओर से ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया. क्षेत्र के लोगों को इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. पहली बार रायला रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है.

यह ट्रेन अजमेर, दिल्ली मुंबई अहमदाबाद रतलाम इंदौर, जोधपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर कामयाब होगी. आस-पास के गांव व ढाणियों वासियों के लिए रेलवे ने सुविधा की है. ज्यादा से ज्यादा यात्री रेल में सफर करें. शिक्षा, मेडिकल क्षेत्र में यहां जनता का जुड़ाव होगा नए आयाम स्थापित होंगे. 

सांसद ने रेल चालक का मुंह मीठा कराया और माल्यार्पण के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. सांसद बहेड़िया ने कहा कि इंदौर जोधपुर ट्रेन के रायला रोड रुकने से लोगों को आवागमन के साथ व्यापारिक दृष्टि से भी लाभ होगा. 

ट्रेन का ठहराव होने से लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए सांसद सुभाष बहेड़िया, रेलवे के एडीआरएम बलदेवराम का ढोल नगाड़ों के साथ का माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत समान किया गया. 

फटाक से रायला स्टेशन क्वार्टर तक बहुत जल्दी रोड बनाया जाएगा, जिसके टेंडर हो गए हैं, जो जल्दी ही बनाया जाएगा. रायला स्टेशन पर निकलने वाले गांव में आने- जाने की असुविधा को देखते हुए ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा.

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी ,राजकुमार आंचलिया, विजय कुमार लड्डा, पूर्व प्रधान गजराज सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन लाल सोमानी, नवग्रह आश्रम के संचालक हंसराज चौधरी. ,परिषद सदस्य शंकर लाल जाट, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कोगटा सुबरात मोहम्मद, मुन्ना नीलगर उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ेंः जया किशोरी कहा- मोर के आंसू पीकर मोरनी होती है गर्भवती, जानें क्या है सच?

Trending news