Shahpura Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, शहापुरा सीट से लालाराम बैरवा ने 59298 वोट से जीत दर्ज की
Trending Photos
Shahpura Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को वोटिंग हुई. भीलवाड़ा जिले में इस बार 75.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2023 के विधानसभा चुनाव में शहापुरा विधानसभा सीट पर 72.32प्रतिशत मतदान हुआ.
नरेंद्र कुमार रैगर कांग्रेस से प्रत्याशी
2018 में शहापुरा विधानसभा सीट पर 71.77 प्रतिशत मतदान हुआ था, तुलनात्मक रूप से इस बार ज्यादा मतदान हुआ है. शहापुरा से इस बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में नरेंद्र कुमार रैगर पर विश्वास जताया है. वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो लालाराम बैरवा पर बीजेपी ने दांव खेला है. वोटर्स की संख्या की बात करें तो इस सीट पर लगभग 205835 वोटर्स हैं.
2018 के चुनावी नतीजों की बात करें तो भीलवाड़ा जिले की शहापुरा सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश चंद्र मेघवाल ने रिकॉर्ड मतों से जीतते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक महावीर प्रसाद मोची को हराया था. उन्होंने महावीर प्रसाद मोची को 74542 मतों से मात दी.कांग्रेस के महावीर प्रसाद को 26909 वोट से संतुष्ट होना पड़ा.