सहाड़ा: 1008 कलश यात्रा में भक्तों का उमड़ा सैलाब, भक्ति के रंग में रंगा रायपुर कस्बा
Advertisement

सहाड़ा: 1008 कलश यात्रा में भक्तों का उमड़ा सैलाब, भक्ति के रंग में रंगा रायपुर कस्बा

Raipur News: 108 ग्रामों की प्रभात फेरिया भजनों के साथ रायपुर कस्बे के प्रमुख मार्ग धर्ममय हो गए. सुबह 9:15 बजे प्रारंभ शोभायात्रा हुई. 

सहाड़ा: 1008 कलश यात्रा में भक्तों का उमड़ा सैलाब, भक्ति के रंग में रंगा रायपुर कस्बा

Raipur News, Bhilwara: अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चार दिवसीय 108 कुंडीय यज्ञ के प्रथम दिन तहसील क्षेत्र की 1008 महिलाओं के सहयोग से विशाल कलश यात्रा निकाली गई. 
 
कलश यात्रा के साथ-साथ 108 पुरुष शोभायात्रा के आगे सद ग्रंथ लेकर चल रहे थे. 108 ग्रामों की प्रभात फेरिया भजनों के साथ रायपुर कस्बे के प्रमुख मार्ग धर्ममय हो गए. इस कलश यात्राओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष भारत माता की जय, वेद भगवान की जय, गौ माता की जय, करते हुए चल रहे थे.

इससे पूर्व शोभा यात्रा प्रारंभ स्थल पंचमुखी चौक में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य परिवार की सैकड़ों पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई. पूजा अर्चना व शोभायात्रा में वीर शिरोमणि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की झांकियां राष्ट्रभक्ति के भाव भर रही थी. 

प्रातः 9:15 बजे प्रारंभ हुई शोभायात्रा शोभा यात्रा बड़ा मंदिर, कुमावत चौक, बाजार, जैन मंदिर, हावड़ा चौक, रेगर मोहल्ला, बस स्टैंड गंगापुर रोड होते हुए 108 कुंडीय यज्ञ स्थल खेल मैदान पर दोपहर 1:00 बजे पहुंची. 

शोभा यात्रा का नेतृत्व स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच इंजीनियर रामेश्वरलाल छीपा, प्रधान शिवराज सिंह चारण, सहाड़ा रायपुर विधायक गायत्री त्रिवेदी, रणदीप त्रिवेदी, समाजसेवी लेहरुलाल कुमावत, उप प्रधान प्रतिभा गोपाल सोमानी, भारत विकास परिषद के संरक्षक देवीलाल शर्मा, सुभाष चंद्र झंवर, पंडित नंदकिशोर दाधीच, राम कुमार सोमानी, गायत्री परिवार के पंडित राधेश्याम वैष्णव, शंकर लाल सोमानी, चांदमल सेन, हीरालाल सुथार, गोपाल सोमानी, दिनेश चंद्र लाड, करणी सेना के संरक्षक गणपत सिंह राणावत, समाजसेवी भैरूसिंह सिसोदिया, संत मदनमोहनदास महाराज, संत माणकराम महाराज सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे. कलश यात्रा के तत्काल बाद भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें समाजसेवियों ने समस्त भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. 

Reporter- Dilshad Khan 

Trending news