राजस्थान का 'पुष्पाराज', वन विभाग ने पकड़ी 200 Kg चंदन की लकड़ी, कार्गो ट्रक से जयपुर ले जाया जा रहा था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1922467

राजस्थान का 'पुष्पाराज', वन विभाग ने पकड़ी 200 Kg चंदन की लकड़ी, कार्गो ट्रक से जयपुर ले जाया जा रहा था

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सप्लाई हो रही चंदन की लकड़ी को पकड़ा है. टीम ने अली नगर निवासी इकबाल खां पुत्र ईशाक खां को गिरफ्तार किया है.

 

राजस्थान का 'पुष्पाराज',  वन विभाग ने पकड़ी 200 Kg चंदन की लकड़ी,  कार्गो ट्रक से जयपुर ले जाया जा रहा था

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सप्लाई हो रही चंदन की लकड़ी को पकड़ा है. इस चंदन की लकड़ी को तस्कर एक कार्गो ट्रक में लेकर जा रहे थे. क्षेत्र में चंदन तस्करी का काम काफी समय से चल रहा है. जिसको लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर थी और सप्लाई का इंतजार कर रही थी.

भीलवाड़ा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

बुधवार शाम को चंदन की इस सप्लाई काे आते ही वन विभाग ने पकड़ लिया और एक तस्कर को भी पकड़ा है. भीलवाड़ा डीएफओ गौरव गर्ग ने बताया कि बुधवार को वन विभाग की टीम रात को गश्त पर निकली हुई थी.

चंदन तस्कर को पकड़ा

उन्हें सूचना मिली कि सर्किट हाउस के पास एक कार्गो ट्रक में चंदन तस्कर चंदन लेकर जा रहे है. इस पर टीम ने उस ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक की जांच करने पर उसमें रखे 5 बोरों में 200 Kg चंदन की लकड़ी मिली.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: प्रेमी से परेशान प्रेमिका ने की खुदकुशी! शादी के लिए बना रहा था दबाव

जिसके बाद टीम ट्रक को वन कार्यालय लेकर आई है. साथ टीम ने अली नगर निवासी इकबाल खां पुत्र ईशाक खां को गिरफ्तार किया है.

5 बोरों में 200 Kg चंदन की लकड़ी

अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि इकबाल के पास चंदन की लकड़ियों चंदेरिया से आई थी. उसे इन्हें जयपुर सप्लाई करवाना था. वन विभाग की टीम द्वारा अब इस नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Trending news