Bhilwara : हनुमान जयंती पर बीड़ के बालाजी मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब
Advertisement

Bhilwara : हनुमान जयंती पर बीड़ के बालाजी मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब

Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा  क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रसिद्ध केंद्र बीड़ के बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बीती रात मे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा गुरुवार को मेला लगा.  बालाजी महाराज की शोभायात्रा भी निकाली गई.

Bhilwara : हनुमान जयंती पर बीड़ के बालाजी मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब

Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा  क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रसिद्ध केंद्र बीड़ के बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बीती रात मे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा गुरुवार को मेला लगा.  बालाजी महाराज की शोभायात्रा भी निकाली गई.

लक्खु की बावडी बीड़ के बालाजी मेला एवं विकास समिति अध्यक्ष सुरजकरण जाट ने बताया कि बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया. महोत्सव के तहत बुधवार रात मे विशाल भजन संध्या आयोजन किया गया. जिसमें मंदसौर ( मध्यप्रदेश ) की भजन गायिका अनुष्क , अधिष्ठा ने " गजानंद गोरी के नंदा " भजन से शुरुआत करते हुए " वीर हनुमाना अति बलवाना , राम राम रसिया रे प्रभू मन बसिया रे " , " छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना " , " श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने मे " , "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा " , सहित अन्य शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए उपस्थित श्रोता भक्तिरस मे डूबकर नाचने लगे जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.

एक अन्य भजन गायिका तेजस्विनी राव ने भी भजनों की प्रस्तुतियां देकर पांडाल को भक्तिमय कर दिया. भजन संध्या की मध्य रात्रि मे मंच पर भक्त त्रिलोक चंद्र रमेशचंद्र सोमानी की ओर से मिल्क केक काटा गया. इस दौरान शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा़ , पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत , तसवारिया बांसा सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल गुर्जर , रामजस सोमानी , आनंदी राम सोमानी सहित अन्य अतिथियों सहित हजारों की संख्या मे बालाजी के भक्त मौजूद रहें. 

समिति के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह 8 बजे मंदिर पर ध्वज पताका फहराकर की गई . मंगलवार रात 8 बजे से ही लव खुश बिजयनगर की टीम द्वारा अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया . हनुमान जन्मोत्सव पर आज मेला लगा है.  हनुमान जयंती पर आज सुबह गाजेबाजे के साथ बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई. 

शोभायात्रा सुबह 9 बजे तसवारिया बांसा स्थित पाल वाले बालाजी मंदिर से आरंभ हुई . शोभायात्रा मे अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ही पंजाबी पाईप बेंड दिल्ली अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के चलते आकर्षण का केंद्र रहें. शोभायात्रा तसवारिया बांसा गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई दोपहर बीड़ के बालाजी मंदिर पंहुची.

 जहां बालाजी की महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई . हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर फूलों एवं विधुत से आकर्षक सजावट की गई है. बालाजी मंदिर पुजारी रामपाल शर्मा ने बताया कि मंदिर मे वर्षो से घी एवं तेल की 61 अखंड जोत निरंतर चल रही है . वही प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा , अजमेर , केकडी सहित अन्य क्षेत्र के भक्त गण बालाजी मंदिर मे दर्शन करने पंहूचते है. आपको बता दें कि मंदिर तसवारिया बांसा एवं फूलियाकलां के बीच जंगल मे स्थित है और इसकी मान्यता दूर दराज के क्षेत्र तक है .

Trending news