साइबर ठगों ने फोन कॉल कर डेढ़ लाख उड़ाए, पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी से लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1393766

साइबर ठगों ने फोन कॉल कर डेढ़ लाख उड़ाए, पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी से लगाई गुहार

कोटडी थाना इलाके के मंशा गांव निवासी सत्यनारायण पिता बर्मा लाल जाट का गत दिनों गांव के ही एक युवक ने किसी परिचित से फोन करवा कर उसके 3 बैंक खाते से एक लाख साठ हजार के करीब रुपए निकाल लिए. 

साइबर ठगों ने फोन कॉल कर डेढ़ लाख उड़ाए, पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी से लगाई गुहार

Kotri: एक फोन कॉल आता है और एक व्यक्ति की गाढ़ी कमाई को साफ कर दिया जाता है, साइबर क्राइम का शिकार युवक पुलिस की मदद मांगता है, पर पुलिस है जो सुनती ही नहीं. एक तरफ साइबर क्राइम के मामले में रिकवरी करवाने का ढोंग करने वाली पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती.

टीचर का ट्रांसफर हुआ तो विद्यार्थियों और अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया

नतीजतन जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगानी पड़ती है. दरहसल कोटडी थाना इलाके के मंशा गांव निवासी सत्यनारायण पिता बर्मा लाल जाट का गत दिनों गांव के ही एक युवक ने किसी परिचित से फोन करवा कर उसके 3 बैंक खाते से एक लाख साठ हजार के करीब रुपए निकाल लिए. युवक को जब इस बारे में जानकारी मिली तो वह तत्काल बैंक गया एव साइबर ठगी की जानकारी दी. इसके बाद वह कोटडी थाने में रिपोर्ट देने गया, पर कोटडी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, सत्यनारायण ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू को रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करने सहित रुपए रिकवर करवाने की गुहार लगाई है.

Reporter- Dilshad khan

 

चूरू के बजरंग ने शौक में बना डाला एयरक्राफ्ट, सपनों की उड़ान को मांग रहा परमिशन

Trending news