शाहपुरा में G20 में भारत की अध्यक्षता पर चर्चा: विश्व पटल पर भारत का नेतृत्व विकास के नए आयाम खोलेगा- सांसद बहेड़िया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1629930

शाहपुरा में G20 में भारत की अध्यक्षता पर चर्चा: विश्व पटल पर भारत का नेतृत्व विकास के नए आयाम खोलेगा- सांसद बहेड़िया

Bhilwara News: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा G20 में भारत की अध्यक्षता विषय पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया. अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 को ध्यान में रखते हुए अपने जीवन में मोटे अनाज के उपयोग करें.

शाहपुरा में G20 में भारत की अध्यक्षता पर चर्चा: विश्व पटल पर भारत का नेतृत्व विकास के नए आयाम खोलेगा- सांसद बहेड़िया

Bhilwara News: जिले के रायला क्षेत्र के सरेरी बांध में आयोजित कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र ( Nehru Yuve Kendra ) हुरडा के ब्लॉक अध्यक्ष मनफुल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ( Subhash Chandra Baheria ) रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेडक्रॉस सोसायटी ( Red Cross Society) सचिव रमेश चंद्र मुंदडा, विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतनलाल जी जाट, बोरखेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र चौधरी, आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank) प्रबंधक परवेश शर्मा स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शुभम ओझा रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहेड़िया ने भारत की जी20 ( G20) अध्यक्षता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विश्व पटल पर भारत का नेतृत्व विकास के नए आयाम खोलेगा साथ ही वसुदेव कुटुंबकम की अवधारणा विश्व जगत में भारत को नई पहचान दिलाएगी. कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश चंद्र मूंदड़ा ने अपने वक्तव्य में सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए भारत की भागीदारी पर प्रकाश डाला. जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा मंडल को संसद की प्रथम सीढ़ी बताते हुए इससे जनतंत्र की सीख लेने एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया.

जीवन में मोटे अनज का उपयोग करें- ओझा 

स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शुभम ओझा ने बताया की अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 को ध्यान में रखते हुए अपने जीवन में मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ाकर स्वास्थ्य का वरदान लिया जा सकता है. पूर्व डेयरी चेयरमेन रतन लाल चौधरी ने बताया की मिलकर सांझा उधेश्यो को प्राप्त करना होगा और राष्टृ को सशक्त करना होगा. हुडा पंचायत समिति प्रधान राठौड़ ने युवाओं को अपने जीवन में मार्केटिंग कल्चर को हटाकर धरातल पर मेहनत करते हुए सफल होने हेतु प्रेरित किया.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम मे भीलवाड़ा जिले का सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल का पुरुस्कार नेहरू युवा संस्थान ईरास के सांवरलाल जाट एवं मुकेश जाट को प्रदान किया गया एवं प्रतिकात्मक रूप से खेल सामग्री नेहरू युवा केंद्र संतोकपुरा के अध्यक्ष कमलेश चौधरी को दि गई. कार्यक्रम का सफल संचालन पंचमुखी एसोसिएट के सीएस राजू लाल जाट ने किया. कार्यक्रम मे सांस्कृतिक प्रस्तुति जय श्री राजावत और शिल्पा गवारिया की टीम ने दी. इस दौरान प्रहलाद,दिलखुश, शंकर, नरेंद्र, विनय, मनोज, सुरजीत यादव क्षेत्र के सैकड़ों युवा उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा संभाग में शामिल होंगे ये इलाके, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में भी होंगे बड़े बदलाव

Trending news