Harit Sangam Mela: भीलवाड़ा में शुरू हुआ हरित संगम मेला, मंत्री संजय शर्मा ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595973

Harit Sangam Mela: भीलवाड़ा में शुरू हुआ हरित संगम मेला, मंत्री संजय शर्मा ने कही ये बड़ी बात

Harit Sangam Mela: अपना संस्थान एवं नगर निगम की देख-रेख में आज भीलवाड़ा में हरित संगम मेला का आयोजन हुआ है. यह पांच दिवसीय मेला 10 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक चलेगा. मेले का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण संजय शर्मा और पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया ने किया. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने मेले के उद्घाटन के बाद 10 हज़ार फूलों से अधिक से सजे फ्लावर शो में शिरकत दी. शहर के हज़ारों खिलाड़ियों ने खेल की रेल बना कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकले.

Harit Sangam Mela

Rajasthan News: अपना संस्थान एवं नगर निगम, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक स्थानीय चित्रकूट धाम अवधपुरी में आयोजित हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले का उदघाटन आज राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा , अर्जुन अवॉर्डी एवं पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया ने किया. इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी, अपना संस्थान अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, उद्योगपति, नागरिकगण उपस्थित रहे.

अपना संस्थान के अंकुर बोरदिया ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आज चित्रकूट धाम पहुंचकर पांच दिवसीय हरित संगम मेले का भगवान श्री राम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उदघाटन किया. इसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम मुंबई से विशेष रूप से आई प्लास्टिक कचरा रीसाइकल मशीन का अवलोकन किया, जिससे मिनटों में विभिन्न उपयोगी उत्पाद तैयार हो सकते हैं. इसके बाद संजय शर्मा ने मेले में लगी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री दस हजार पुष्पों से अधिक से सजे फ्लावर शो में पहुंचे, जहां विभिन्न किस्मों के हजारों फूलों और प्लांट्स को देखकर आयोजकों को बधाई दी. प्लांट लवर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव प्रियंका सोमानी सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया.

इसके बाद वन मंत्री संजय शर्मा एवं अर्जुन अवॉर्डी भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया ने राजेंद्र मार्ग परिसर में खेल की रेल को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया. वन मंत्री स्वयं ओपन जीप में सवार होकर रैली में शामिल हुए. इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि एवं संस्थान सदस्य भी उपस्थित रहे. रैली में हरित संगम मेले से पूर्व आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उप विजेताओं, टीम सदस्यों सहित विभिन्न खेलों से जुड़े भीलवाड़ा के हजारों खिलाड़ियों ने खेल की रेल बनाकर खेलों का प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे. यह रेल पुनः चित्रकूटधाम, अवधनगरी पहुंच संपन्न हुई. जहां पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर मेला सह संयोजक साधना मेलाना, एडवोकेट राघव आचार्य, क्रीड़ा भारती के राजेंद्र काबरा, रोशन देवपुरा सहित संस्थान सदस्य, मेला प्रबंधन टीम के सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: CM भजनलाल के बाड़मेर दौरे से पहले उम्मेदाराम बेनीवाल की अपील

Trending news