Bhilwara News: सिंधी समाज की आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव पर आज 19 वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2193588

Bhilwara News: सिंधी समाज की आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव पर आज 19 वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ

Bhilwara News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को भीलवाड़ा में युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान की अपील की. सिन्धी समाज भीलवाड़ा द्वारा सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल साहिब के जन्म उत्सव चेटीचंड के उपलक्ष पर आज 19 वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. 

Bhilwara News: सिंधी समाज की आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव पर आज 19 वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ

Bhilwara News:  रक्तदान सबसे अधिक पुण्य का काम है. युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए. किसी के रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है.

ऐसे काम में समाज के नौजवानों को आगे आना चाहिए और रक्तदान करना चाहि. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को भीलवाड़ा में युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान की अपील की. 

विधान सभा अध्यक्ष देवनानी सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति व सिन्धुपति महिला मण्डल के तत्वावधान में सकल सिन्धी समाज भीलवाड़ा द्वारा सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल साहिब के जन्म उत्सव चेटीचंड के उपलक्ष पर आज 19 वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, हरिशेवा धाम के संत मायाराम, गोविंद धाम दरबार के महंत गणेश दास महाराज, दादा साहिब भगत टेऊंराम, माता श्री पारो बहन, सिन्धी  सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सबनानी, झूलेलाल मित्र मंडल के हीरालाल गुरनानी बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भगवान श्री झूलेलाल साहिब की प्रतिमा आगे दीप प्रज्जलित कर किया.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : भरतपुर में गरजे CM योगी, बोले- महाराजा सूरजमल ने औरंगजेब के किले में भरवा दिया था भूसा

अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया के संस्था द्वारा ये रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को आशीर्वाद दे कर उनको समाज सेवा के आयोजनों में सदैव अपनी भागीदारी देने के प्रेरणा दी. शिविर में महिला वी युवाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया. इस शिविर में पूज्य दादा साहिब हेमराजमल सनातन झूलेलाल मन्दिर, व  हेमनदास भोजवानी , विनोद झुर्रानी, मनीष शब्दानी, संतु मल खोतानी, चेलाराम लखवानी परमानंद गुरनानी, गोरधन जेठानी,कमल वेशनानी, दीपक खुबवानी, विजय लखवानी, राहुल जेठानी, गुलशन विधानी, राजू पेशवानी, धर्मेंद्र देवनानी, जितेंद्र पोपटानी, दीपक लालवानी, एवम सकल सिन्धी समाज भीलवाड़ा की समस्त संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा.

Trending news