आसींद में बुनियादी एवं संख्या ज्ञान आधारित छ दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1246160

आसींद में बुनियादी एवं संख्या ज्ञान आधारित छ दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

आसींद विधानसभा में ब्लॉक स्तरीय बुनियादी एवं संख्या ज्ञान आधारित छ दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण शिविर उपखंड आसींद बदनोर के शिक्षकों का छः दिवसीय शिविर शहीद खमाण लाल गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा परिसर में आयोजित हो रहा है. 

आसींद में बुनियादी एवं संख्या ज्ञान आधारित छ दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

Asind: जिले की आसींद विधानसभा में ब्लॉक स्तरीय बुनियादी एवं संख्या ज्ञान आधारित छ दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण शिविर उपखंड आसींद बदनोर के शिक्षकों का छः दिवसीय शिविर शहीद खमाण लाल गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा परिसर में आयोजित हो रहा है. 

प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला ने कहा कि प्रशिक्षण की आवश्यकता क्यों है, आप इस बात को गंभीरता से समझें. इन 6 दिनों में प्राप्त प्रशिक्षण से विद्यालय में जाकर आप नई इबारत लिखें. 

उन्होंने कहा की इस शिविर के माध्यम से जो आप सीखे उन्हें विद्यार्थियों तक पहुंचाए, सीखने की कोई उम्र नहीं होती अध्यापक वो ही होता है, जो हर रोज कुछ नया सीखे और अपने विद्यार्थियों को सिखाए. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सेन ने कहा कि प्रशिक्षण पूरी निष्ठा व लगन के साथ लें. नई शिक्षा नीति लागू होने से यह प्रशिक्षण शिक्षण कार्य में बहुउपयोगी सिद्ध होगा. विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश शर्मा ने कहा कि आनंद दाई शिक्षण हेतु एबीएल किट एवं कक्ष का सदुपयोग करते हुए आप सभी विद्यालय में छात्रों को शिक्षण कार्य कराएं.  
       
इस अवसर पर आरपी सुरेश चंद्र माली ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले संभागियों को समुचित व्यवस्था प्रदान की गई है , दो सो संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस मौके पर केआरपी सुशील देथा, लादू लाल रेगर, भगवान लाल तिवारी, महेश कुमार व्यास, बन्ना राम गुर्जर, धनराज कुमावत रामस्वरूप ओझा, सुरेश चंद्र चौहान, सांवर लाल प्रजापत, जय प्रकाश ,कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुदा राम गुर्जर ने किया. 

Reporter- Mohammad Khan

यह भी पढ़ेंः मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, नेताओं ने उदयपुर को बनाया पिकनिक स्पॉट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news